कहते हैं सबसे वफादार कोई जानवर होता है तो वह होता है कुत्ता, लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का कुत्ता धोखेबाज निकला।
क्यों चौंक गए ना… दरअसल, राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला को उनके ही घरेलू कुत्ते ने चेहरे पर भयानक तरीके से काट लिया।
कुत्ते के काटने का घाव इतना गहरा हैं कि शर्मिला को सर्जरी करानी पड़ी है।
सूत्रों की मानें तो शर्मिला को उनके शिवाजी पार्क स्थित निवास के पास ही स्थित हिंदूजा अस्पताल माहिम में इलाज के लिए ले जाया गया है।
राज ठाकरे की पत्नी के साथ इस पालतु कुत्ते की इस हरकत को पढ़कर आप भी सावधान हो जाइए और यह समझ जाइए कि इंसान की तरह अब कुत्ते पर भी आप भरोसा नहीं कर सकते हैं।