रेलवे बोर्ड चेयरमैन एके मित्तल जुलाई के अंत में रिटायर होने जा रहे हैं। उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए तलाश शुरू हो गर्इ है। ऐसी खबरें हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार परंपरा को तोड़ते हुए पहली बार नए चेयरमैन की नियुक्ति के लिए सर्च कमिटी बनाने जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को 10 पूर्व चेयरपर्सन की सूची मिली हैं। इनमें से एक को सर्च कमिटी बनाए जाने पर उसमें शामिल किया जाएगा। मित्तल को 31 दिसंबर 2014 को नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे रेलवे बोर्ड में मेंबर और केंद्र सरकार में सेक्रेटरी थे।
अभी तक रेलवे बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति अपॉइंटमेंट्स कमिटी ऑफ कैबिनेट करती रही है। इसमें कमिटी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। वर्तमान नियमों के अनुसार रेलवे बोर्ड और जनरल मैनेजर्स इस पद के लिए योग्य होते हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनने की दौड़ में एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहानी, रेलवे बोर्ड में सदस्य प्रदीप कुमार का नाम शामिल हैं। एयर इंडिया की कमान संभालने से पहले लोहानी रेलवे सर्विसेज में ही थे। उनके नेतृत्व में एयर इंडिया ने 10 साल में पहली बार मुनाफा कमाया है।
