सुरेश प्रभु ने 25 फरवरी को अपना दूसरा रेल बजट पेश कर दिया। इस बजट में भी उन्होंने लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की। साथ ही किराया भी नहीं बढ़ाया। प्रभु का बजट भाषण करीब एक घंटे चला। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि हम न रुकेंगे, न झुकेंगे। प्रभु ने बजट में रेलवे के परंपरागत तरीकों को तकनीक से बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा रेलवे को किराया बढ़ाकर कमाई का जरिया छोड़ना होगा। उनके बजट भाषण के अहम अंश पढ़ने के लिए इस लिंक को लिक करें:
Rail Budget 2016: प्रभु ने कहा- न रुकेंगे, न झुकेंगे, पढ़िए उनके बजट भाषण की खास बातें
प्रभु ने बजट में रेलवे के परंपरागत तरीकों को तकनीक से बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा रेलवे को किराया बढ़ाकर कमाई का जरिया छोड़ना होगा।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

TOPICSsuresh prabhu
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा नई दिल्ली समाचार (Newdelhi News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-02-2016 at 15:25 IST