सुरेश प्रभु ने 25 फरवरी को अपना दूसरा रेल बजट पेश कर दिया। इस बजट में भी उन्‍होंने लोकलुभावन घोषणाएं नहीं की। साथ ही किराया भी नहीं बढ़ाया। प्रभु का बजट भाषण करीब एक घंटे चला। उन्‍होंने अपने भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि हम न रुकेंगे, न झुकेंगे। प्रभु ने बजट में रेलवे के परंपरागत तरीकों को तकनीक से बदलने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा रेलवे को किराया बढ़ाकर कमाई का जरिया छोड़ना होगा। उनके बजट भाषण के अहम अंश पढ़ने के लिए इस लिंक को लिक करें: