रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल बजट 2016 का एलान कर दिया। रेल किरायों में इजाफा नहीं किया गया है। हालांकि, रेल मंत्री ने कई सुविधाओं और ट्रेनों का एलान किया जो ये रहे:
>हमसफर, उदय, अंत्योदय और तेजस नाम से नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। (इन ट्रेनों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें)
>टिकटों की समस्या से निपटने के लिए मोबाइल एप।
>यात्री एसएमएस के जरिए सफाई की मांग कर सकेंगे।
>यात्रियों का बीमा किया जाएगा। बुकिंग के वक्त बीमा की सुविधा का विकल्प होगा।
>मनोरंजन के लिए ट्रेनों में एफएम की सुविधा मिलेगी।
>तत्काल बुकिंग में गड़बड़ी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
>पत्रकारों के लिए रियायती पास पर ई बुकिंग की सुविधा दी जाएगी।
>विकल्प ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा।
>रिटायरिंग रूम के प्रति घंटे के हिसाब से बुक किए जा सकेंगे।
>तीर्थ स्थानों के स्टेशन चमकाए जाएंगे।
>मुंबई मेट्रो को रेलवे से जोड़ा जाएगा।
>चुनिंदा स्टेशनों पर डिस्पोजेबल बिस्तर की सुविधा शुरू की गई है।
>हर ट्रेन में नीचे की 120 सीटें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिजर्व रहेंगी।
>महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन 182 होगी।
>अगले दो साल में 400 स्टेशनों पर वाई फाई होगी
>निजी भागीदारी से 400 स्टेशनों का विकास होगा।
>सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
>टिकट के लिए कतार को खत्म करना लक्ष्य।
>सभी सवारी डिब्बों में मोबाइल चार्जर लगाए गए हैं।
>अगले साल 2800 किलोमीटर लंबी रेल लाइन शुरू करने की योजना है।
रेल बजट 2016 सुरेश प्रभु के भाषण की अहम बातें जानने के लिए यहां क्लिक करें