कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अरुणाचल प्रदेश पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बुधवार (13 जुलाई) को यह कहते हुए निशाना साधा कि यह उन्हें बताता है कि लोकतंत्र क्या है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘प्रधानमंत्री को लोकतंत्र क्या है, इस बारे में बताने के लिए शुक्रिया उच्चतम न्यायालय।’

भाजपा एवं केंद्र को बुधवार (13 जुलाई) को बड़ा झटका देते हुए उच्चतम न्यायालय ने विधानसभा सत्र को एक महीने पहले बुलाने के राज्यपाल के निर्णय को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए खारिज कर दिया और अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बहाली का आदेश दिया। उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड सरकार की बागडोर संभालने वाले हरीश रावत ने फैसले की सराहना की है।

रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा, ‘अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को फिर से बहाल करने के लिए मैं उच्चतम न्यायालय के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। न्यायपालिका ने लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को फिर से बहाल किया है।’ तुकी ने इसे ‘ऐतिहासिक’ फैसला बताते हुए इसका स्वागत किया और कहा कि इससे लोकतंत्र की रक्षा हुई है।

Read Also

सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार की किरकिरी, अरुणाचल में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार

ANALYSIS: इस वक्‍त बीजेपी के जख्‍मों पर नमक सरीखा है Arunachal Pradesh पर SC का फैसला

South China Sea Judgment: ड्रैगन की दखलअंदाजी पर लगेगा ब्रेक? जानिए, भारत पर क्‍या होगा असर

कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल से कहा- ठुल्‍ला का मतलब समझाइए

खतरे में 14 करोड़ लोग: भयानक भूकंप से बर्बाद हो सकते हैं पूर्वी भारत के कई शहर!