उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में ‘किसान यात्रा’ पर निकले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी को किसानों, ब्राह्मणों पर फोकस करने के लिए कहा था। प्रशांत का ही आइडिया था कि राहुल यूपी में ‘खाट सभा’ करें। जिसमें वे किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। राहुल ने किशोर की बात मानी और मंगलवार को देवरिया के रूद्रपुर में अपनी पहली ‘खाट सभा’ का आयोजन किया। हालांकि राहुल की सभा खत्म होते ही वहां खाट की लूट मच गई। लोगों में खाट ले जाने को लेकर भगदड़ मच गई। कई लोग दो-दो खाट ले गए। खाट ले जाने की मारामारी में खाने-पीने का सामान भी जमीन पर गिर गया। सभा के लिए लड्डू लाए गए थे जो खराब हो गए। सभा स्थल पूरी तरह से तहस-नहस हो गया। कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPAC) ने लखनऊ से 4000 खाट मंगाई थीं। आइडिया ये था कि सभा स्थल पर डेढ़ से दो हजार खाट रखी जाएंगी, फिर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की पहली खाट सभा में करीब 1200 खाट मौजूद थीं। IPAC के एक वॉलंटियर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ”वहां कुछ और नहीं, बस चोरी हुई। पुलिसवाले सिर्फ देखते रहे। उन्हाेंने उन्हें (खाट ले जाने वालों) नहीं रोका।”
राहुल की सभा के बाद मची खाट की लूट पर जब सवाल पूछा गया तो राजीव गांधी महिला विकास परियोजना की सदस्य सरस्वती ने मुस्कुराते हुए कहा, ”यह राहुलजी की तरफ से गिफ्ट है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के लिए बहुत कुछ किया है।”