Jalgaon Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हैं। यह हादसा इतना भयावह था कि पटरियों पर चारों ओर शव बिखरे हुए थे। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरें निश्चित रूप से रूह को कंपा देने वाली हैं। इस ट्रेन हादसे के बाद पिछले कुछ वक्त में हुए ट्रेन हादसों की भी चर्चा होने लगी है।
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस जब जलगांव के पास पहुंची तो उसके एक डिब्बे में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में दहशत फैल गई और वे घबराकर ट्रेन से उतर गए। इस दौरान वे बगल की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यह ट्रेन दुर्घटना साल 2025 की पहली दुर्घटना है। भारत में पिछले डेढ़ साल में कई ट्रेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है और यात्री घायल भी हुए हैं। आईए, इन ट्रेन दुर्घटनाओं पर एक नजर डालते हैं।
कंचनजंघा एक्सप्रेस रेल दुर्घटना
यह दुर्घटना कटिहार रेलवे डिवीजन के रंगापानी स्टेशन के पास हुई थी। यह दुर्घटना 17 जून, 2024 को सुबह करीब 8:45 बजे दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी सबडिवीजन में हुई थी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने बताया था कि त्रिपुरा के अगरतला से कोलकाता के सियालदह जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी।
जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के 12 यात्रियों की मौत और 11 घायल, फडणवीस ने किया ₹5 लाख की मदद का ऐलान
बिहार नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी
आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जंक्शन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12506) 11 अक्टूबर, 2023 को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में छह डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक यात्री घायल हो गए थे।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रेल दुर्घटना
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो पैसेंजर ट्रेनों के बीच 29 अक्टूबर, 2023 को टक्कर हुई थी। दुर्घटना में विशाखापत्तनम-पलासा यात्री ट्रेन विशाखापत्तनम-रायगडा यात्री ट्रेन से टकरा गई थी और इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना की वजह सिग्नल फेल और मानवीय गलती को माना गया। इसके बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम को आधुनिक बनाने पर बहस शुरू हुई थी।
लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में लगी आग
25 अगस्त, 2023 को लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि यह आग यात्रियों द्वारा खाना पकाने के लिए कोच के अंदर लाए गए गैस सिलेंडर से लगी थी।
फलकनुमा एक्सप्रेस में लगी आग
7 जुलाई, 2023 को तेलंगाना के बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच हावड़ा जाने वाली फलकनुमा एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत लोगों को निकाला। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका था लेकिन इससे ट्रेनों में आग लगने से बचाने के लिए सुरक्षा उपाय बेहतर होने की जरूरत को बल मिला था।
Mahakumbh 2025: अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा महाकुंभ, ISRO ने जारी की खूबसूरत तस्वीरें
रेलवे पटरी से उतरी नीलगिरि माउंटेन
8 जून, 2023 को ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही चार कोच वाली नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन का आखिरी डिब्बा कुन्नूर स्टेशन के पास पटरी से उतर गया था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन मुश्किल इलाकों में चलने वाली हेरिटेज ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े हो गए थे।
विजयवाड़ा-चेन्नई जनशताब्दी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा
9 जून, 2023 को चेन्नई के बेसिन ब्रिज स्टेशन के पास विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन इससे रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा में कमी की बात सामने आई थी।
जनशताब्दी एक्सप्रेस का कोच पटरी से उतरा
विजयवाड़ा-चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस का एक डिब्बा चेन्नई के बेसिन ब्रिज स्टेशन के पास 9 जून, 2023 को पटरी से उतर गया। डिब्बे के पटरी से उतरने की इस घटना से भी रेल के डिब्बों के नियमित रखरखाव व निरीक्षण की जरूरत पर सवाल उठे थे।
‘शव 15 दिन से मुर्दाघर में है, प्लीज सॉल्यूशन निकालें’…सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा? क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।