पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बादल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार (15 जुलाई) को उन्होंने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बीते 10 सालों में प्राइवेट हेलिकॉप्टर पर तकरीबन 121 रुपए खर्च कर डाले। उन्होंने ये आरोप सूचना के अधिकार (आरटीआई) मिले जवाब के आधार पर लगाए हैं, जिसकी जांच की उन्होंने मांग उठाई है।

यह आरटीआई कांग्रेस के विधायक संगत सिंह गिलजियान के बेटे दलजीत सिंह ने राज्य विमानन विभाग में दाखिल की थी।जानकारी में सामने आया कि बादल के लिए रोजाना एक फ्लाइट बुक रहती थी, जबकि राज्य का एक हेलीकॉप्टर भी उनके हवाई सफर के लिए तैयार रहता था। 2007 से 2017 के बीच बादल परिवार के लिए चार्टर्ड फ्लाइट्स की सुविधा भी मौजूद थी, जिस पर हर महीने करीब एक करोड़ रुपए का खर्च आता था।

वहीं, प्राइवेट हेलीकॉप्टर को भी उनकी सेवा के लिए रखा जाता था, जिनके लिए तकरीबन डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चुकाए जाते थे। क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने आगे बताया कि बादल परिवार ने लगभग सात करोड़ रुपए सरकारी हेलीकॉप्टर पर खर्च किए, जबकि पिछले नौ महीनों में कांग्रेस सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्टर पर महज 22 लाख रुपए खर्च किए। बकौल सिद्धू, “चार्टर्ड उड़ानों पर उड़ाई गई रकम से हैरत में हूं। खासकर ये रकम तब खर्च की गई, जब राज्य की स्थिति बदलहाल थी।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी में शामिल हुए बगैर ही बादल परिवार ने राज्य के सरकारी हेलीकॉप्टर बेल 429 को 38 करोड़ रुपए में खरीदा था, जिसका सिर्फ तेल का खर्च करीब आठ करोड़ के आसपास था। आरटीआई में भी यह भी मालूम चला कि बादल जब भी सफर करते, तो वह हर बार 500 रुपए मिलने वाले ट्रैवलिंग अलाउंस के लिए क्लेम करते थे। वहीं, शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता महेशिंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा, “ये बयान कुछ नहीं है, बल्कि सिर्फ और सिर्फ चालबाजी है। सिद्धू इसी के लिए जाने जाते हैं।”