केंद्र सरकार के देश में 500 और 1000 रुपए की नोट बंदी के फैसले के बाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगी हैं। इन लाइनों और पैसों की किल्लत के चलते लोग पहले ही परेशान थे, वहीं खबर है कि पंजाब में एक बैंक एटीएम में डालने के लिए दिए गए लगभग 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, घटना मोहाली जिले के डेराबस्सी स्थित बंकरपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के मंगलवार को लिए गए फैसले के अगले दिन 9 नवंबर को पंजाब और सिंध बैंक के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर तेज प्रताप सिंह भाटिया को 6.98 लाख रुपए एटीएम में डालने के लिए दिए गए थे। पैसे बंकरपुर गांव स्थित एटीएम में डालने थे, लेकिन तेज प्रताप पैसे लेकर फरार हो गया।
डेराबस्सी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक इंजीनियर और सिक्योरिटी गार्ड्स को एटीएम पहुंचने और अंबाला में रहने वाले तेज प्रताप की देखरेख में पैसे डालने के आदेश दिए गए थे। पुलिस एफआईआर के मुताबिक, तेज प्रताप पर आरोप है कि उसने यह कहकर इंजीनियर और सिक्योरिटी गार्ड्स को चमका दे दिया कि वह अपनी कार से एटीएम पहुंच रहा है। कर्मचारी एटीएम पहुंचकर काफी देर इंतजार करते रहे लेकिन वह नहीं आया। जब तेज प्रताप का फोन लगाया गया तो फोन भी बंद मिला। ब्रांच मैनेजर ने भी तेज प्रताप को कॉन्टेक्ट करने की काफी कोशिश की। ब्रांच मैनेजर ने अगले दिन 10 नवंबर तक इंतजार करने के बाद डेराबस्सी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह ने बताया, “हमने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।”
एटीएम और बैंकों पर लंबी लाइनें:
नोटबंदी के फैसले के बाद से लगातार एटीएम और बैंकों के आगे लंबी लाइने देखने को मिल रही हैं। आलम यह है कि मंगलवार को भी सुबह बैंक और एटीएम खुलने से पहले ही लोगों की लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। ट्वीट में देखिए किस तरह लोगों ने झेली परेशानी-
Hyderabad: Queues seen outside banks during early hours today #DeMonetisation pic.twitter.com/4njU9tfyjf
— ANI (@ANI) November 15, 2016
Siliguri (West Bengal) :Long queues seen outside banks early in the morning #DeMonetisation pic.twitter.com/1emfx29Rky
— ANI (@ANI) November 15, 2016
Mumbai: People continue to queue up outside banks to withdraw and exchange cash pic.twitter.com/Ik6qBsCcRs
— ANI (@ANI) November 15, 2016
बैंकों और ATM के बाहर लगी लंबी कतारों पर राम माधव का ट्वीट- “देशभक्ति का इम्तिहान मुश्किल समय में होता है”
बार-बार नोट बदलवाने को लेकर सरकार का बड़ा फैसला; नोट बदलवाने पर लगेगा स्याही का निशान