Jammu and Kashmir Pulwama’s Awantipora Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के अंतिम संस्कार में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को पालम एयरफोर्स परिसर में जब पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे थे, उस दौरान सुरक्षा मामलों से संबंधित मंत्रियों के साथ-साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद थे। शहीदों के शव के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली पहुंचने के बाद ही राठौड़ और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एयरफोर्स परिसर पहुंच गए।
आतंकी हमले में शहीदों के दाह-संस्कार के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अलग-अलग मंत्रियों को आगवानी करने और उनके कॉर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री के जिम्मे शहीदों की अंतिम यात्रा में बीजेपी की स्टेट यूनिट को भी कॉर्डिनेट करने की जिम्मेदारी है। शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक में रणनीतिक रूप से चर्चा की गई। इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के नेताओं को युद्ध से संबंधित बयानबाजी नहीं करने के लिए कहा और राजनीतिक टिप्पणी भी नहीं करने की हीदायत दी। बीजेपी ने अपने प्रवक्ताओं को इस मसले पर संदेनशीलता बरतते हुए बातचीत करने को कहा है।
गौरतलब है कि पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार की दोपहर आतंकियों ने विस्फोटक से भरी एक गाड़ी सुरक्षबलों की बस में ले जाकर भिड़ा दी। इस धमाके में 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और काफी संख्या में घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह पुलवामा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गृह मंत्री ने घायल सैनिकों से मुलाकात भी की और घटना के बारे में जानकारी ली। राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों के शव को कंधा भी दिया।