पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर विभिन्न राज्यों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मजबूरन पत्थरबाजी करनी पड़ती है, इस हिंसा के लिए अकेले मुसलमान जिम्मेदार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि हिंसा तो कहीं भी ठीक नहीं है, लेकिन आदमी मजबूरन करता है, जो कुछ भी करता है। उन्होंने कानपुर हिंसा में पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई है, लेकिन सिर्फ मुसलमानों को इसका मुलजिम बनाना ठीक नहीं है। कानपुर में जो मुसलमानों के साथ ज्यादती की जा रही है।
वहीं, इस घटना को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम लीग के प्रवक्ता सैयद मोहम्मद अतीक ने बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की शाखाओं को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कानपुर हिंसा का जिक्र किया और हिंदू संगठनों पर हमला बोला।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया। वहीं, खाड़ी देशों ने भारतीय राजदूतों को तलब कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह मामला काफी बढ़ गया। देश में भी विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध बढ़ता जा रहा है। कानपुर हिंसा के बाद आज उत्तर प्रदेश, झारखंड़, पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत और भी राज्यों में प्रदर्शन हुए।
इस दौरान कई जगहों पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं देखने को मिलीं। झारखंड़ के रांची में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आसपास की दुकानों और धार्मिक स्थलों पर पथराव किया। शहर में तनाव बढ़ता देख कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवाएं भी बाधित कर दी गई हैं।