नई दिल्ली। अफ्रीकी दूतों ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में अपने नागरिकों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है। इस पर सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया कि किसी देश के नागरिक को निशाना बनाए जाने को ‘कतई बर्दाश्त’ नहीं किया जाएगा और मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि अफ्रीकी दूतों से हमें एक संवाद मिला है। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि नागरिकों को निशाना बनाए जाने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने उन्हें सूचित किया है कि इस संबंध में पुलिस रिपोर्ट मिल जाने के बाद उसे साझा किया जाएगा।

उग्र भीड़ ने रविवार को गैबन के दो युवकों और बुर्किना फासो के एक युवक के साथ मारपीट की थी। तीनों ने कथित तौर पर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने हालांकि कहा कि इस संबंध में उसे किसी महिला की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने दंगा करने, चोट पहुंचाने और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का एक मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है। इस घटना के फुटेज को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर काफी देखा जा रहा है।