ड्यूक आॅफ कैंब्रिज राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी राजकुमारी केट मिडलटन 12 अप्रैल से असम का दो दिन का दौरा करेंगे।
एक सरकारी विज्ञप्ति में आज कहा गया कि ब्रिटेन का लोकप्रिय शाही दंपति असम और गैंडे के लिए राज्य के प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) की अच्छी यादें साथ लेकर जाएं, इसके लिए असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने राज्य के मुख्य सचिव को सभी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने साथ ही शाही दंपति के केएनपी जाने के दौरान असम के तेल एवं चाय उद्योग के जरिए ब्रिटेन के लोगों के साथ राज्य के ऐतिहासिक जुड़ाव को प्रदर्शित करने की भी इच्छा जतायी। गोगोई ने कहा कि भारत के पूर्व वायसराय लॉर्ड कर्जन ने उस क्षेत्र को वनस्पति एवं जीवों के संरक्षण के लिए एक आरक्षित वन घोषित किया था जहां आज काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान है।