दो दिनों के दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी ने पारादीप रिफाइनरी को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के तय सीमा में पूरा करने का न्यूयार्क वर्किंग मॉडल हमे अपने देश में विकसित करना पड़ेगा। मुझे ज्यादा खुशी मिलती अगर यह प्रोजेक्ट 15 साल पहले ही पूरा हो चुका होता। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि योजनाएं तय सीमा के अंदर पूरी होनी चाहिए इससे खर्चा कम आता है और युवाओं को रोजगार मिलता है। इससे पहले कांग्रेस ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी जिन भी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं सब उन्हीं के समय में शुरू हुई हैं।

अपने भाषण में मोदी ने कहा कि ओडिशा के युवकों के लिए रिफाइनरी विकास दीप की तरह काम करेगी। इसकी मदद से गैस सिलेंडर को राज्य के गरीबों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। पीएम ने कहा कि इस मौके पर लोगों की मौजूदगी इस बात की गवाही दे रही है कि आप लोगों के लिए विकास कितना महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी को सुनने जनसभा में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनके साथ स्टेज पर मौजूद थे।

 

Read Also: प्रधानमंत्री मोदी पुरी में आज करेंगे भगवान जगन्नाथ के दर्शन