दो दिनों के दौरे पर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी ने पारादीप रिफाइनरी को देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के तय सीमा में पूरा करने का न्यूयार्क वर्किंग मॉडल हमे अपने देश में विकसित करना पड़ेगा। मुझे ज्यादा खुशी मिलती अगर यह प्रोजेक्ट 15 साल पहले ही पूरा हो चुका होता। मोदी ने अपने भाषण में कहा कि योजनाएं तय सीमा के अंदर पूरी होनी चाहिए इससे खर्चा कम आता है और युवाओं को रोजगार मिलता है। इससे पहले कांग्रेस ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मोदी जिन भी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं सब उन्हीं के समय में शुरू हुई हैं।
अपने भाषण में मोदी ने कहा कि ओडिशा के युवकों के लिए रिफाइनरी विकास दीप की तरह काम करेगी। इसकी मदद से गैस सिलेंडर को राज्य के गरीबों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। पीएम ने कहा कि इस मौके पर लोगों की मौजूदगी इस बात की गवाही दे रही है कि आप लोगों के लिए विकास कितना महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी को सुनने जनसभा में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनके साथ स्टेज पर मौजूद थे।
Am sure the Paradip Refinery will unleash a new wave of industrialisation in hydrocarbon sector & enhance economic progress in Eastern India
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2016
पीएम मोदी ने कहा कि रिकॉर्ड समय में पारादीप रिफाइनरी का निर्माण मेक इन इंडिया की तरफ बढ़ता हुआ एक कदम है। मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की 34,555 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रिफाइनरी को राष्ट्र को समर्पित किया। इससे आईओसी एक बार फिर से रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर देश की सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी बन गई है। डेढ़ करोड़ टन सालाना क्षमता की पारादीप रिफाइनरी का निर्माण करीब 16 साल में पूरा हुआ है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 24 मई, 2000 को आईओसी के इस नौंवें संयंत्र की आधारशिला रखी थी। पारादीप से पहले आईओसी की आठ रिफाइनरियों की कुल क्षमता 5.42 केरोड़ टन कच्चे तेल के शोधन की थी। पारादीप के जरिये आईओसी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की गुजरात के जामनगर में दो रिफाइनरियां हैं जिनकी कुल रिफाइनिंग क्षमता 6.2 करोड़ टन है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी की एक सहयोगी कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कार्प लि. भी है जिसके द्वारा परिचालित रिफाइनरियों की कुल शोधन क्षमता 1.15 करोड़ टन है। भुवनेश्वर से करीब 140 किलोमीटर दूर स्थित पारादीप रिफाइनरी दुनिया की सबसे आधुनिक रिफाइनरियों में से है, जो सस्ते उच्च सल्फर वाले भारी कच्चे तेल का भी प्रसंस्करण कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की ओड़िशा दौरे पर हैं। पहले दिन रविवार सुबह मोदी पुरी जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किये। पीएम ने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़कर गाड़ी से बाहर हाथ निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
Heartening to see so many people on the streets extending a warm welcome, so late in the evening. My deepest gratitude to Odisha. — Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2016
Read Also: प्रधानमंत्री मोदी पुरी में आज करेंगे भगवान जगन्नाथ के दर्शन