Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का दूसरा दिन भी काफी खूबसूरत और भव्य रहा। सुबह से ही श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए आ गए थे और करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। जो तस्वीरें सामने आईं उनमें भक्ति, जोश और जज्बा, सब देखने को मिल गया। जिसने भी इन तस्वीरों को देखा अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय ही उनके मुंह से निकला। कहीं पर नागा साधुओं की भक्ति, कहीं विदेशी श्रद्धालुओं की आस्था तो कहीं बस भक्तों की लाइनें देखने को मिलीं।

अब समझने वाली बात यह है कि महाकुंभ सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, यह भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक भी है। यहां नागा साधु, अघोरी और अन्य संतों की उपस्थिति हिंदू धर्म की विविधता को दर्शाती है। इस दौरान दान-पुण्य, भजन-कीर्तन और मंदिर दर्शन जैसे धार्मिक कार्य किए जाते हैं। अब इस साल अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, आयोजन के अंत तक तो आंकड़ा 20 करोड़ के पार चला जाएगा।

महाकुंभ की लाइव कवरेज यहां देखिए

अब क्योंकि इस बार महाकुंभ में भीड़ अप्रत्याशित है, ऐसे में इंतजाम भी उतने ही अप्रत्याशित रखे गए हैं। एनएसजी कमांडोज सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं, अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बड़ी संख्या में की गई है। इसके अलावा कई पुलिस चौकियां भी बना दी गई हैं। यह सब इसलिए हुआ है क्योंकि प्रयागराज के इस कार्यक्रम को हर मायने में ऐतिहासिक बनाना है।

वैसे जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देख पूरी दुनिया यह मानकर चल रही है कि यह कार्यक्रम सही मायनों में ऐतिहासिक है, अविश्वनीय है और अकल्पनीय भी माना जा रहा है। इन 10 तस्वीरों को देख आप भी भक्ति भाव से भर जाएंगे।

महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (रॉयटर्स)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (पीटीआई)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (पीटीआई)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (रॉयटर्स)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (रॉयटर्स)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (पीटीआई)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (पीटीआई)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (रॉयटर्स)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (पीटीआई)
महाकुंभ में दिखी महा भक्ति (रॉयटर्स)

अब यह जो तस्वीरें सामने आई हैं इनमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसके ऊपर नागा साधुओं की तपस्या भी लोगों को दंग कर रही है। किसी की हाथ ऊपर रखने की तपस्या है तो वहीं कोई एक पैर पर खड़ा हुआ है। आस्था की ऐसी पराकाष्ठा सिर्फ कुंभ में देखने को मिलती है। ऐसी भक्ति भी सिर्फ महाकुंभ के दौरान ही दिखाई पड़ जाती है।