प्रत्यूषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रत्यूषा के खुदकुशी मामले में उनके बॉयफ्रेंड संदेह के घरे में हैंं। सिर्फ 24 वर्षीय प्रत्यूषा ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी के बाद राहुल ही उन्हें हॉस्पिटल ले कर पंहुचे थे। वहां कुछ देर ठहर कर राहुल प्रत्यूक्षा का फोन लेकर निकल गए। तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल फरार है। अब पुलिस राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले हॉस्पिटल पहुंचे राहुल को प्रत्यूषा के मां-बाप ने  प्रत्यूषा के शव के पास जाने से रोक दिया। अस्पताल में राहुल रोत दिखे।

READ ALSO: राखी सावंत बोलीं- हॉस्पिटल के बाहर हंसते हुए चिप्स खा रहा था बॉयफ्रेंड राहुल, प्रत्यूषा का फोन भी ले गया

प्रत्यूषा की खुदकुशी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बालिका वधू के निर्देशक ने कहा है कि सीरियल छोड़ने के बाद से ही प्रत्यूषा परेशान चल रही थी। हो सकता है उन्हें काम की कमी हो। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि राहुल ने किसी और से सगाई कर ली थी। इस बात को लेकर भी हो सकता है प्रत्यूषा ने यह कदम उठाया हो।

READ ALSO: Pratyusha Banerjee suicide: बॉयफ्रेंड राहुल भी शक के घेरे में, धोनी के साथ खेल चुका है क्रिकेट