आम आदमी पार्टी (आप) से अलग हुए प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव ने नई पार्टी बना ली। दोनों ने इसका ऐलान रविवार (2 अक्टूबर) किया। अपनी इस नई पार्टी का नाम ‘स्वराज इंडिया’ रखा है। गौरतलब है कि दोनों ने पहले ही ऐलान किया था कि वे 2 अक्टूबर को ही पार्टी का ऐलान करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी बनाने का ऐलान दिल्ली गेट के पास स्थित पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस में किया गया। माना जा रहा है कि इस पार्टी के आने से दिल्ली में सत्ताधीन आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती मिलेगी।