जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल को शहीद बताए जाने वाले बयान पर बवाल मचने के बाद केंद्रीय एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर की ओर से सफाई आई है। केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट किए और अपना पक्ष रखा। जावड़ेकर ने लिखा- ‘मैंने 1857 के बाद के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रृद्धांजलि दी। मैंने गांधी, नेहरू और सुभाष चंद्र बोस का नाम लिया। इसके बाद फुल स्टॉप लिया (अर्थात् लाइन खत्म)। अपने अगले वाक्य में मैंने उन लोगों को गिनाया जो ब्रिटिशों के हाथों फांसी पर चढ़े, जेल गए या प्रताड़ित हुए। चौथे ट्वीट में उन्होंने लिखा- जिन्होंने सुना उनके दिमाग में कोई शंका नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि इससे सभी गलतफहमी दूर हो जाएंगी।’
दरअसल मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान जावड़ेकर ने कहा था, ‘आजादी की लड़ाई 90 साल पहले 1857 में शुरू हुई और अंग्रेजों (ब्रिटिश) को बाहर फेंकने के साथ खत्म हुई। हमें उन फ्रीडम फाइटर्स- नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, पंडित (जवाहर लाल नेहरू), भगत सिंह और राजगुरू को सलाम करना चाहिए जो फांसी पर चढ़े।’ । यहीं नहीं उन्होंने नेताजी को भी शहीद घोषित कर दिया, जबकि बोस की मौत को लेकर बहस अभी तक जारी है। इस बयान के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री तीखी आलोचना की जा रही थी।
READ ALSO: प्रकाश जावड़ेकर ने नेहरू-पटेल को बताया शहीद, आजादी के लिए फांसी पर झूले
प्रकाश जावड़ेकर, जिनके पास शिक्षा विभाग है, उनके इस गलत फैक्ट्स पर सवाल उठ सकते हैं। नेहरू की 1964 में 74 साल की उम्र में नेचुरल डेथ हुई थी। वहीं आजाद भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की मौत 1950 में 75 साल की एज में हुई। सुभाष चंद्र बोस की मौत अभी भी विवाद का मुद्दा बना हुआ है। नेताजी 1945 में ताइवान में हुए फ्लेन क्रैश के बाद से लापता हैं। भगत सिंह और राजगुरू को 1931 में ब्रिटिशों ने मार डाला था। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का यह बयान 70वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान सामने आया।
गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेताजी को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था। जेटली ने अपने ट्वीट में नेताजी को ट्वीट पर श्रृद्धांजलि दे दी थी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। नेताजी के रिश्तेदारों ने जेटली से माफी मांगने की मांग की थी। नेताजी की मौत भारत के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है। नेताजी की मौत पर अभी भी बहस जारी है।
SC Bose, Sardar Patel, Pandit Nehru, Bhagat Singh, Rajguru sabhi phaansi par chade: Union HRD Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/BJIuBnFvj7
— ANI (@ANI_news) August 23, 2016
I am amused with the news. I paid my respect to all the freedom fighters since 1857. (1/4)
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2016
I mentioned leaders like Gandhi Nehru, Subhash Bose. It was a full stop. (2/4)
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2016
In the next sentence I recounted those who were hanged, jailed and suffered at the hands of the British. (3/4)
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2016
There was no confusion in the minds of those who listened. I hope this removes all confusion. (4/4)
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) August 23, 2016