Prajwal Revanna Case: लोकसभा के पूर्व सांसद और जेडीएस के नेता रहे प्रज्जवल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में एक विशेष अदालत ने दोषी ठहराया है। इसके बाद पहली बार इस मामले में प्रज्जवल रेवन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी एक गलती ही उन पर सबसे ज्यादा भारी पड़ी है, क्योंकि वो कम उम्र में तेजी से आगे बढ़ गए। इसके साथ ही उन्होंने अदालत से कम से कम सजा की अपील की है।
कथित जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अदालत में प्रज्जवल रेवन्ना को दोषी करार दिया गया तैसे ही वो रो पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन महिलाओं ने उनके खिलाफ शिकायत की थी, उन्हें अभियोजन पक्ष ने जानबूझकर आगे किया था और उन्होंने ऐसा करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर नहीं की थी।
प्रज्जवल रेवन्ना ने क्या कहा?
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार प्रज्जवल ने कहा, “वे कहते हैं कि मैंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया है लेकिन कोई भी महिला स्वेच्छा से शिकायत करने नहीं आई। वे चुनाव से छह दिन पहले आईं…अभियोजन पक्ष उन्हें जानबूझकर लाया और उनसे शिकायत दर्ज कराई।”
BJP ज्वाइन करते ही नेता के घर पर छापा | पढ़ें
प्रज्जवल रेवन्ना ने कम सजा की लगाई गुहार
जेडीएस से निकाले गए प्रज्जवल रेवन्ना को दोषी करार दिया गया है और अब उन्हें सजा सुनाई जानी है। प्रज्जवल रेवन्ना ने कथित तौर पर कहा, “मैं अदालत से अनुरोध करता हूँ कि मुझे कम सजा दी जाए।” उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले छह महीनों से अपने माता-पिता सहित अपने परिवार से नहीं मिले हैं।
प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ चार मामले
गौरतलब है कि प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के चार मामले दर्ज हैं लेकिन 1 अगस्त को जिस बलात्कार के मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया। वह 48 वर्षीय एक महिला से संबंधित है, जो कर्नाटक के हासन में उनके परिवार के गन्निकाडा फार्महाउस में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थी। 2021 में कथित तौर पर उसके साथ दो बार बलात्कार किया गया था और आरोपी ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया था।