नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां गांधी जयंती के अवसर पर खुद झाड़ू लगाकर अपने प्रिय ‘स्वच्छ भारत’ मिशन की शुरूआत की।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मोदी ने राजपथ पर मिशन की औपचारिक शुरूआत से पहले मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि बस्ती में खुद झाड़ू लगाकर एक फुटपाथ को साफ किया। वाल्मीकि बस्ती सफाई कर्मियों की बस्ती है।

यहां मंदिर मार्ग पर मिशन शुरू करते हुए उन्होंने सफाई का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय पुलिस थाने का औचक दौरा भी किया।

अधिकारियों के साथ पहुंचे मोदी ने कूड़ा उठाया और कूड़ेदान में डाला । बाद में वहां उन्होंने बच्चों से बात की ।

उन्होंने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट्स में कहा, ‘‘मैं महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं…..गांधी जी के विचार और विश्वास हमारे लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं । आइये, हम भारत को गांधी जी के सपनों का देश बनाने के लिए खुद को समर्पित करें ।’’

प्रधानमंत्री ने शास्त्री के प्रसिद्ध नारे ‘जय जवान जय किसान’ को भी याद किया ।

उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी और विजय घाट पर लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दिन की शुरूआत की ।

आज मोदी सरकार के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन के तहत देशभर में केंद्र सरकार के करीब 31 लाख कर्मचारियों ने विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में स्वच्छता की शपथ ली ।

इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों से भी इस व्यापक अभियान का हिस्सा बनने को कहा गया है ।