फिल्म ‘इंदू सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज हो रही है। लेकिन इस विवाद से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने इस फिल्म को लेकर सीधा पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। वीरप्पा मोइली ने कहा है कि फिल्म ‘इंदू सरकार’ को देखकर कांग्रेसियों की भावनाएं आहत होंगी, और मौजूदा पीएम भी चाहते हैं कि कांग्रेस के लोगों का दिख दुखे। वीरप्पा मोइली ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘ फिल्म इंदू सरकार कांग्रेस को लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाती है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चाहते हैं कि कांग्रेस के लोगों को तकलीफ पहुंचे।’ हालांकि वीरप्पा मोइली ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी ये नहीं जानते हैं कि आगे चलकर इससे उन्हें भी नुकसान पहुंचेगा। वीरप्पा मोइली ने कहा, ‘इस तरह के बर्बाद करने वाले कामों से बीजेपी का ही सत्ता से बाहर निकलने का रास्ता साफ होगा, जितना ज्यादा बीजेपी इस तरह के काम करती है, बीजेपी के लिए बाहर का दरवाजा उतना ही खुलता जाएगा।’

इधर फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि वे फिल्म के शुरू होने से पहले एक डिस्क्लेमर चलाएंगे जिसमें लिखा होगा कि फिल्म की ज्यादातर कहानी काल्पनिक है। कांग्रेस इस फिल्म में इंदिरा गांधी, संजय गांधी और कांग्रेस के सीनियर नेताओं के रोल को लेकर चिंतित है। कांग्रेस को चिंता है कि आपातकाल के दौरान कांग्रेस की भूमिका आज की युवा पीढ़ी के मन में पार्टी को लेकर लोगों के मन में सवाल पैदा करेगी। और कांग्रेस को आपाल काल में अपने नेताओं के रोल को लेकर असहज स्थिति का सामना करना पड़ा सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र, पुणे में इस फिल्म के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विरोध किया था। महाराष्ट्र सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए निर्देशक मधुर भंडारकर को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई है। इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने भी कैंची चलाई थी और फिल्म में 14 कट लगाये थे। फिल्म में अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी, और अभिनेता नील नितिन मुकेश लीड रोल में हैं।