प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स नाऊ के एंकर अरनब गोस्वामी के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान नीति, एनएसजी में दावेदारी, आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के मामले पर चुप्पी तोड़ी। रघुराम राजन के मसले पर पीएम ने कहा कि हमारी सरकार आने पर सभी टीवी चैनल्स पर एक सवाल था, क्या नई सरकार रघुराम राजन को रहने देगी। सबको लगता था कि राजन की नियुक्ति पुरानी सरकार ने की है इसलिए उन्हें हटा देगी। लेकिन वे पद पर हैं और अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। रघुराम राजन पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे अन्याय कर रहे हैं। उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाना गलत है। रघुराम राजन ऐसा इंसान है जो जिस भी वद पर रहेगा देश के लिए काम करेगा।
सुब्रमण्यम स्वामी की बयानबाजी: पब्लिसिटी के शौक गलत है। फिर चाहे व्यक्ति किसी भी पार्टी का हो।
नरेंद्र मोदी ने अरनब गोस्वामी से की बात, PM का दो साल में पहला TV इंटरव्यू
एनएसजी में दावेदारी: पहली बात तो यह है कि जो भी सरकार रही उसने इस मुद्दे पर भारत का दावा पेश किया। फिर चाहे वो यूएन सुरक्षा परिषद हो, एमटीसीआर हो या एनएसजी। सबने प्रयास किया। केवल इस सरकार ने प्रयास किया हो ऐसा नहीं। यह सच है कि हमारे कार्यकाल में एमटीसीआर, एससीओ की सदस्यता मिली। एनएसजी में शामिल होने का प्रयास भी सकारात्मक रूप से शुरू हुआ है। चीजें नियम के अनुसार आगे जाएंगी।
पाकिस्तान नीति: जो भी कदम मैंने उठाए, फिर चाहे वह लाहौर जाना हो या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाना हो, सबने यह दिखाया कि पाकिस्तान के प्रति हमारी नीति में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। क्या हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत में बाधाएं खड़ी की? अब सभी लोग पाकिस्तान से सवाल कर रहे हैं और पाकिस्तान के लिए जवाब देना मुश्किल होता जा रहा है। पूरी दुनिया एकमत से पाकिस्तान की नीति पर भारत की प्रशंसा कर रही है। अब तक भारत आतंकवाद की जिस समस्या का सामना कर रहा था उसे दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी। वे उसे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बता देती थी। अब दुनिया ने माना है कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। यह बड़ी बात है और हमें इस पर आगे बढ़ना होगा।