प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के चलते पाकिस्तान के लिए जवाब देना मुश्किल हो गया है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा, ”जो भी कदम मैंने उठाए, फिर चाहे वह लाहौर जाना हो या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाना हो, सबने यह दिखाया कि पाकिस्तान के प्रति हमारी नीति में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है।”
पीएम मोदी ने कहा, ”क्या हमने पाकिस्तान के साथ बातचीत में बाधाएं खड़ी की? अब सभी लोग पाकिस्तान से सवाल कर रहे हैं और पाकिस्तान के लिए जवाब देना मुश्किल होता जा रहा है। पूरी दुनिया एकमत से पाकिस्तान की नीति पर भारत की प्रशंसा कर रही है।”
Damage Control में जुटे नरेंद्र मोदी? पीएम ने शुरू किया मीडिया को इंटरव्यू देने का सिलसिला
आतंकवाद के सवाल पर उन्होंने कहा, ”अब तक भारत आतंकवाद की जिस समस्या का सामना कर रहा था उसे दुनिया गंभीरता से नहीं लेती थी। वे उसे लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बता देती थी। अब दुनिया ने माना है कि भारत आतंकवाद से जूझ रहा है। यह बड़ी बात है और हमें इस पर आगे बढ़ना होगा।”
सोशल मीडिया पर ऐसे होती है मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी की तुलना, देखें मजेदार PHOTOS