गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सतर्कता से आज कुछ कैमरापर्सन और फोटोग्राफर्स की जान बच गई। दरअसल जिस वक्त मोदी गुजरात के जामनगर में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरिगेशन (सौनी) प्रोजेक्ट के पहले चरण का उद्घाटन कर रहे थे तभी मोदी ने अपनी सतर्कता से बांध के पास मौजूद कैमरापर्सन और फोटोग्राफर्स की जान बचाई। पटेल ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बांध से पानी निकालने के लिए बटन दबाने के बाद बांध की ओर देख रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि कई कैमरामैन और फोटोग्राफर्स पानी के बहाव की तरफ खड़े हुए थे और तेज बहाव से आने वाला पानी उन्हें बहाकर भी ले जा सकता था।

पटेल ने बताया कि कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने में व्यस्त कैमरामैन व फोटोग्राफर इस बात से अनजान थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने इशारों से और ताली बजाकर उन लोगों को वहां से हटने के लिए कहा। पीएम मोदी के कहने पर वो लोग तुरंत वहां से हट गए। पटेल का ये भी कहना है कि यदि प्रधानमंत्री ने उन्हें सतर्क नहीं किया होता, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सौराष्‍ट्र क्षेत्र में सौनी परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना के जरिए हर तीन साल में सूखे की मार झेलने वाले सौराष्‍ट्र को सरदार पटेल बांध से पानी मिलेगा। योजना के अनुसार नर्मदा नदी का पानी पहले चरण में 10 और फिर 115 छोटे बड़े बांधों में लाया जाएगा। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये और खर्च होंगे और पांच हजार गांवों को लाभ मिलेगा।

READ ALSO:पीएम बनने के ढाई साल बाद नरेंद्र मोदी ने गुजरात में पहली सभा सौराष्‍ट्र में ही क्‍यों की, जानिए