नोटबंदी के मुद्दे पर पहले से तैयारी नहीं करने की सरकार की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (25 नवंबर) को कहा कि वास्तव में ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है कि उन्हें खुद किसी तरह की तैयारी का समय नहीं मिला। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से सरकार पर हमला तेज किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन लोगों को 72 घंटे का वक्त मिल जाता तो वे प्रशंसा करते। यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 500 और 1000 रच्च्पये के पुराने नोटों को अमान्य करने के फैसले की बहुत कम आलोचना हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कुछ लोग अब भी आलोचना कर रहे हैं कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की। मेरा मानना है कि मुद्दा यह नहीं है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की थी। बल्कि मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को इस बात की पीड़ा है कि सरकार ने उन्हें किसी तैयारी का मौका नहीं दिया।’’ मोदी ने कहा, ‘‘अगर इन लोगों को तैयारी करने के लिए 72 घंटे मिल जाते तो वे तारीफ करते कि मोदी जैसा कोई नहीं है।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दिनों देश भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहा है और इस लड़ाई में आम नागरिक एक ‘सैनिक’ है। उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल में कानूनों और संविधान का दुरच्च्पयोग करने वालों ने देश को भ्रष्टाचार में डुबो दिया है। वैश्विक भ्रष्टाचार सर्वेक्षणों में भारत का नाम प्रमुखता से आने को गर्व नहीं करने की बात बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘देश का नाम उच्च्ंचा करने के लिए कुछ फैसले लेने होंगे।’’ प्रधानमंत्री के ये बयान कल राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के तीखे हमले की पृष्ठभूमि में आये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार (24 नवंबर) उच्च सदन में कहा था कि सरकार का यह कदम ‘संगठित और कानूनी लूट-खसोट’ है। मोदी ने कार्यक्रम में और क्या कहा, पढ़िए –
Live Updates
10:06 (IST) 25 Nov 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/802007352849285120
09:39 (IST) 25 Nov 2016
https://twitter.com/ANI_news/status/801995769486057472
09:36 (IST) 25 Nov 2016
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का आम नागरिक भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ने वाला सिपाही बन गया है।
09:30 (IST) 25 Nov 2016
‘सब लोगों को उनके पैसे का इस्तेमाल करने का पूरा हक है। लेकिन लोगों को देखना चाहिए कि अब दुनिया कैशलेस इकनॉमी की तरफ बढ़ रही है।’
09:29 (IST) 25 Nov 2016
मोदी बोले- आलोचना यह है कि सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की, पीड़ा इस बात की है कि सरकार ने तैयारी करने का मौका नहीं दिया।
09:28 (IST) 25 Nov 2016
मोदी ने कहा कि हम 26 जनवरी को गर्व के साथ मनाते हैं लेकिन 26 नवंबर के बिना 26 जनवरी अधूरी है।