प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर सकते हैं। यह मुलाकात 4-5 सितंबर को चीन के हांगझू शहर में जी-20 देशों की समिट के दौरान हो सकती है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि मुलाकात की डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इस दौरान न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप(एनएसजी) को लेकर चर्चा हो सकती है। चीन की अड़चन के कारण भारत को इसमें जगह नहीं मिली थी। अगर यह मुलाकात होगी तो दोनों आठवीं बार मिलेंगे।
मोदी और ओबामा की अच्छी पटती है। हाल ही में जब डेमोक्रेटिक पार्टी के कंवेंशन में ओबामा के राष्ट्रपति कार्यकाल का जो वीडियो दिखाया गया था उसमें मोदी इकलौते वर्ल्ड लीडर थे तो ओबामा के साथ दिखे थे। इसी बीच जी-20 समिट के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्पिक्षीय मुलाकात भी कर सकते हैं। दोनों इस समिट से इतर मिल सकते हैं। इसी साल उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन की मीटिंग में मिले थे। इस दौरान एनएसजी को लेकर चर्चा हूई थी।
