कश्‍मीर में हिंसा से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटते ही एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। प्रधानमंत्री ने लोगों से घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्‍तमंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व कई महत्‍वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान मोदी ने मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी बेगुनाह को दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए। उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द घाटी में शांति बहाल करने के निर्देश भी दिए हैं। मोदी ख्‍ुाद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।

SEE PHOTOS: कश्‍मीर में 4 दिनों में 500 से ज्‍यादा झड़पें, देखें खौफनाक मंजर की दिल दहला देने वाली तस्‍वीरें

READ ALSO: कश्‍मीर हिंसा पर PM की चुप्‍पी पर भड़का सोशल मीडिया, लिखा- कश्‍मीर जल रहा, ड्रम बजा रहे नीरो मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया, ”प्रधानमंत्री ने घाटी में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्‍होंने राज्‍य को हरसंभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया है। मोदी जी ने शांति की उम्‍मीद जताई है। उन्‍होंने कहा कि किसी बेगुनाह को कष्‍ट नहीं होना चाहिए। बैठक में कश्‍मीर और सूडान के मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री खुद घटनाओं पर नजर रख रहे हैं।”

SEE PHOTOS: 2014 के दावों को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, ट्रेंड में है अगर मोदी पीएम होता…