प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके साथ नाश्ता भी किया। इस दौरान वह खिलाड़ियों के साथ बात करते भी नज़र आए। नीरज चोपड़ा समेत बाकी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा सुनाने लगे। उन्होंने कहा अटल जी जब पहले पार्टी का काम करते थे तो उनका आना जाना रहता था। किसी परिवार में वह भोजन करने गए थे।
मोदी ने आगे बताया, ‘अटल जी को उस दिन गुलाब जामुन बहुत अच्छे लगे। बाद में उन्होंने मीडिया वालों को बता दिया कि गुलाब जामुन बहुत पसंद हैं। वो खबर पूरे देश में छप गई। अटल जी जहां जाते थे वहीं पर गुलाब जामुन मिलता था। वो गुलाब जामुन से परेशान हो गए और कहने लगे भाई सर्कुलर निकालो। अब गुलाब जामुन से तंग हो गया हूं।’
पीएम मोदी ने यह किस्सा तब सुनाया जब नीरज चोपड़ा से वह चूरमा के बारे में बात कर रहे थे। चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें चूरमा बहुत पसंद है।
पीएम ने रवि दहिया से की ‘शिकायत’
पीएम मोदी ने दहिया से कहा, तुम्हारा हाथ काट लिया गया तब भी तुम जीतने की कोशिश करते रहे, क्या बाद में उन लोगों पर कुछ ऐक्शन लिया जाता है? दहिया ने कहा, हां उनपर कार्रवाई होती है। इसके बाद प्रधानमंत्री कहने लगे, हरियाणा के लोग हर चीज में खुशी ढूंढता है। पीएम कहने लगे रवि से मेरी शिकायत है, कि तुम पोडियम पर भी हंसते नहीं थे।
दहिया ने जवाब दिया, उस समय थोड़ा प्रेशर होता है। वहीं नीरज चोपड़ा से बात करते हुए पीएम ने कहा, तुम्हारी खासियत है कि विजय तुम्हारे सिर पर नहीं चढ़ती और हार मन में नहीं बैठती। इसपर नीरज कहने लगे, हमारा खेल ही ऐसा है कि वहां केवल अपना बेस्ट देना होता है, केवल खुद पर फोकस करना होता है। ऐसे में दूसरे की तरफ ध्यान न देकर खुद पर फोकस करने की कोशिश करनी होती है। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि चतुर्मास में वह केवल एक समय भोजन करते हैं।