प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (4 सितंबर) को चीन के मशहूर पेंटर शीन शू और उनकी टीम से मुलाकात की। इस मौके पर शीन शू की टीम ने मोदी को उनका एक चित्र गिफ्ट किया। चित्र मिलने के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी। चित्र मिलने पर मोदी ने शीन शू और उनकी टीम का शुक्रिया भी किया। मोदी ने लिखा, ‘मेरा चित्र बनाने के लिए शीन शू और Hangzhou’s Zhejiang Kaiming आर्ट गैलरी की उनकी टीम का शुक्रिया। मीटिंग में शीन शू ने बताया कि उनकी टीम ने इस चित्र के लिए 4 महीने तक मेहनत की थी। इस सम्मान ने मेरे दिल को छू लिया है।’
इससे पहले पीएम मोदी ने चीन के प्रोफेसर वैंग से भी मुलाकात की थी। प्रोफेसर वैंग ने कई भारतीय किताबों का चाइनीज भाषा में अनुवाद किया है। इसमें गीता और योग सूत्र जैसी प्रमुख किताबें शामिल हैं। पीएम ने तब लिखा था, ‘प्रोफेसर वैंग से मिलकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने गीता, योग सूत्र जैसी 10 किताबों का चाइनीज में अनुवाद किया है।’
पीएम मोदी इस वक्त चीन में हैं। वह चीन के हांगझू में रविवार और सोमवार को होने वाली जी-20 बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले पीएम मोदी वियतनाम भी गए थे। वहां मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। भारत रक्षा सहयोग को बढ़ाते हुए वियतनाम को 50 करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण भी देगा।
Read Also: वियतनाम में बोले पीएम मोदी- कुछ लोग यहां युद्ध लाए, हम बुद्ध लाए, 3300 करोड़ की मदद का एलान
Thank you to painter Shen Shu & his team from Hangzhou’s Zhejiang Kaiming Art Gallery for the special gesture today. pic.twitter.com/JLWvKdyjO1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2016
Glad to meet Indophile Prof Wang. He translated 10 ancient Indian works including the Gita, Yoga Sutras into Chinese pic.twitter.com/tRAhkJqMxe
— Narendra Modi (@narendramodi) September 4, 2016
