प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा ने मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। पीएम ने कहा कि उन्होंने घर-परिवार, सब देश के लिए छोड़ दिया। पीएम ने आगे कहा कि उन्हें जनता से 30 दिसंबर तक का वक्त चाहिए उसके बाद देश उन्हें जो सजा देगा उन्हें मंजूर होगी। कार्यक्रम में मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने 2जी स्कैम, कोयला घोटाला किया उन्हें अब 4000 रुपए बदलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है।’ मोदी ने आगे कहा कि वह सबकुछ गरीब लोगों के लिए कर रहे हैं। मोदी ने लोगों से कहा कि उन्हें 50 दिनों के लिए उनका साथ चाहिए। मोदी ने गंगा नदी में नोट मिलने की खबरों का भी जिक्र किया। पीएम बोले, ‘जो लोग पहले चवन्नी गंगा में नहीं डालते थे अब 500-1000 के नोट वहां डाल रहे हैं।’ अपने भाषण के अंत में मोदी ने कहा, ‘कैसे-कैसी ताकतों से मैंने लड़ाई मोल ली है मैं जानता हूं। वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुझे बर्बाद कर देंगे। आप लोग 50 दिन मेरी मदद करें।’
गौरतलब है कि मोदी ने जापान दौरे पर रविवार को भी 500-1000 के मुद्दे को छेड़ा था। जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच अपने 26 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने काले धन के खिलाफ 31 दिसंबर के बाद भी कार्रवाई करने का संदेश दिया। मोदी ने कहा, ‘कुछ लोग सोचते हैं कि 30 दिसंबर के बाद कोई कार्रवाई नहीं होगी। तो आज में ऐलान करना चाहूंगा कि ये स्कीम पूरी होने के बाद कोई दूसरा आपको ठिकाने लगाने के लिए नहीं आएगा इसकी गारंटी मैं नहीं लेता। मैं इस बात को स्पष्ट मानता हूं कि बिना हिसाब के अगर कुछ भी आया हाथ, तो उसका देश जब से आजाद हुआ, उसका हिसाब चेक करने वाला हूं।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नंवबर की रात को 500-1000 के नोट बंद होने का ऐलान लाइव टीवी पर किया था। नोट बंद होने के ऐलान के बाद से लोगों में जल्दी से जल्दी पुराने नोट से पीछा छुटाने की होड़ सी लग गई। इस वजह से बैंकों और एटीम के बाहर लगी लाइन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।
देखिए पीएम मोदी के भाषण का वीडियो
पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा, देखिए-
#WATCH: PM Modi breaks down, says “I was not born to sit on a chair of high office. Whatever I had, my family, my home-I left it for nation” pic.twitter.com/7I5meQz1tZ
— ANI (@ANI) November 13, 2016
Live Updates
मोदी ने कहा, ‘कैसे-कैसी ताकतों से मैंने लड़ाई मोल ली है। मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुझे बर्बाद कर देंगे। 50 दिन मेरी मदद करें।’
‘जिनको राजनीति करनी है करें, जिनका लुट चुका है वो रोते और आरोप लगाते रहें, लेकिन मेरे ईमानदार देशवासियों सिर्फ 50 दिन आपका साथ चाहिए’
पीएम मोदी ने कहा कि वह काले धन वालों का काला चिट्ठा खोलेंगे।
रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह सब कुछ गरीब लोगों के लिए कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने 2जी स्कैम, कोयला घोटाला किया उन्हें अब 4000 रुपए बदलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है।’
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने 2जी स्कैम, कोयला घोटाला किया उन्हें अब 4000 रुपए बदलने के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है।’
पीएम मोदी ने गोवा में भी गंगा का जिक्र किया। पीएम बोले, ‘जो लोग पहले चवन्नी गंगा में नहीं डालते थे अब 500-1000 के नोट वहां डाल रहे हैं।’
मोदी ने कहा कि 30 दिसंबर के बाद सब ठीक हो जाएगा।
