रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से शुक्रवार को हिंदी और अंग्रेजी के कई दैनिक समाचार पत्रों में ‘जियो सर्विस’ को प्रमोट करने के लिए प्रधानमंत्री की फोटो के साथ फुल फ्रंट पेज विज्ञापन प्रकाशित करवाया गया। इस विज्ञापन की खासियत यह रही कि बड़ी चालाकी के साथ कंपनी ने डिजिटल इंडिया की आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘जियो सर्विस’ के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रस्तुत किया। कंपनी की इस चालाकी को लेकर सोशल मीडिया में आलोचनाओं का दौर चल पड़ा। कई लोगों ने यह सवाल उठाया कि ‘रिलायंस जियो’ एक प्राइवेट कंपनी होते हुए देश के प्रधानमंत्री को कैसे अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में प्रस्तुत कर सकती है।
कॉमेडियन सौरभ पंत ने अपने चिर परिचित अंदाज में ट्वीट किया, ‘नरेन्द्र मोदी रिलायंस जियो को एन्डॉर्स कर रहे हैं। एक प्रधानमंत्री के लिए किसी ब्रान्ड को एंडॉर्स करना शोभा दे रहा है, खासकर मोदी जैसे प्रधानमंत्री के लिए, क्योंकि इसमें रोमिंग फ्री है।’
https://twitter.com/hankypanty/status/771596821483225088
शबनम हाश्मी नाम की ट्विटर यूजर ने सीधे भारत के राष्ट्रपति को ट्वीट कर दिया और उनसे प्रधानमंत्री मोदी को अपने पद की गरिमा बनाये रखने के लिए कुछ सलाह देने की अपील कर डाली।
Never happened in this country. PM endorsing companies. Most Shameful.
Maintain the dignity of the office Mr PM https://t.co/bcwpHzKggg
— Shabnam Hashmi (@ShabnamHashmi) September 2, 2016
सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘अंबानी और मोदी:आपसी तालमेल बहुत बढ़ियां है। अब जबकि रिलायंस ने प्रधानमंत्री की फोटो के साथ अखबारों में पूरे पेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया है, तो उसे 11 हजार करोड़ रुपऐ की गैस चोरी के बारे में चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है।’
Ambani&Modi:A mutual admiration society.As RIL runs full pg ads with PMs face,forget recovery of 11kCr of stolen gashttps://t.co/aanfIPqeU7
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 2, 2016
आप नेता आशुतोष ने भी प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘ रिलायंस ने जियो सर्विस लॉन्च कर दिया। मोदी उसे प्रमोट कर रहे हैं और रिलायंस के न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं। इससे ज्यादे क्या साक्ष्य चाहिए?’
Reliance JIO launched. Modi endorses RJIO. Modi gives interviews to Reliance NEWS CHANNEL same time. Can it be more blatant ?
— ashutosh (@ashutosh83B) September 2, 2016
मानवेन्द्र राणा सिंह ने ट्वीट किया, ‘जब देश के 18 करोड़ कामगार राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हों और प्रधानमंत्री आज के न्यूजपेपर्स में रिलायंस जियो को लॉन्च कर रहे हों तो सरकार की प्राथमिकता क्या है पता चल जाता है।’
The day 18 Crore strong workforce goes on nationwide strike, Modi launches Reliance Jio in today's news papers!!! Priorities are clear 🙂
— M S Rana⚓ (@ms_rana) September 2, 2016
थिंकिंग इंडियन ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, ‘क्या प्रधानमंत्री मोदी का रिलायंस जियो के फुल पेज विज्ञापन में आना उचित है, जबकि दूसरी टेलिकॉम कंपनियां भी डिजिटल इंडिया को प्रमोट करती ही हैं।’