सऊदी अरब ने विवादास्पद कफाला सिस्टम को खत्म कर दिया है। इसके कुछ हफ्ते बाद एक भारतीय मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह कहता हुए नजर आ रहा है कि उसके एम्प्लॉयर ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने राजनयिक हस्तक्षेप किया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के हंडिया का रहने वाला यह व्यक्ति वीडियो में काफी परेशान नजर आ रहा है। वह वीडियो क्लिप में दावा करते हुए कहता है, “कपिल ने मेरा पासपोर्ट ले लिया है। मैंने बोला कि मुझे घर जाना है तो कपिल ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। भैया इस वीडियो को इतना शेयर करो कि आप लोगों के सपोर्ट से हम इंडिया आ पाएं। आप चाहे हिंदू हो या कोई भी हो, भाई प्लीज मेरी हेल्प कर दो। मैं मर जाऊंगा मुझे मेरी मां के पास जाना है। देखो यहां पर दूर-दूर तक कोई नहीं है। ये वीडियो इतना शेयर करो कि प्रधानमंत्री तक यह वीडियो जानी चाहिए।”

भारतीय दूतावास ने दी प्रतिक्रिया

वायरल पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रियाद स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वह व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पहचान से संबंधी डिटेल ना मिल पाने की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दूतावास उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। आगे कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती क्योंकि वीडियो में सऊदी अरब में उसकी जगह, कॉन्टैक्ट नंबर या एंप्लॉयर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।”

ये भी पढ़ें: फौजा सिंह को फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

सऊदी अरब ने खत्म किया कफाला सिस्टम

दूतावास ने पोस्ट करने वाली कल्पना से भी आग्रह किया है कि वह मजदूर की पहचान और ठिकाने के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराए, ताकि तलाश में मदद मिल सके। यह घटना सऊदी अरब द्वारा अपनी विवादास्पद कफाला प्रणाली को औपचारिक रूप से समाप्त करने के कुछ ही हफ्ते बाद हुई है। यह एक रोजगार ढांचा है जिस पर लंबे समय से प्रवासी श्रमिकों के शोषण और दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जाता रहा है।