मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करते वक्त एयर इंडिया के पायलट ने एक गुब्बारा देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। फ्लाइट नागपुर से आई थी और पायलट जब उसे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करा रहा था तभी उन्होंने एक गुब्बारा देखा। इससे पहले बुधवार को ही गुजरात में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी थी। इस नौका के साथ ही नौ पाकिस्तानी नागरिकों को भी हिरासत में लिया गया है।