जिले के पूरनपुर क्षेत्र में कथित तौर पर खबर दिखाये जाने से नाराजगी को लेकर एक स्थानीय टीवी चैनल के संवाददाता को हमला कर घायल कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एक स्थानीय टीवी चैनल में काम करने वाले हैदर को कल आनन्द नामक व्यक्ति ने बुलाकर अपने तीन साथियों की मदद से काफी मारा-पीटा और बेहोशी की हालत में छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि एक राहगीर हैदर को पूरनपुर थाने के गेट पर लाया जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक जे. के. शाही ने बताया कि अभियुक्त आनन्द हैदर द्वारा चलायी गयी किसी खबर से कथित रूप से नाराज था। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।