कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते ईंधन की कीमतों में इजाफे की अटकलों के बीच दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। दिल्ली में सीएनजी दर 56.51 से 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दूसरी तरफ, देश में पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद तेल की कीमतों के बढ़ने को लेकर जारी कयासों के बीच, केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंहपुरी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई थी, यह कहना गलत होगा।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना है क्योंकि उन्हें भी बाजार में बने रहना है। तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार तय होती हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण हम भारत में तेल की कमी नहीं होने देंगे। आगे हम जो भी निर्णय लेंगे वह हम अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए लेंगे।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “एक हमारे युवा नेता हैं, वे कहते हैं कि जल्द ही अपनी टंकी भरवा लीजिए। चुनाव खत्म हो गए हैं। सवाल पूछा गया कि टंकियां भरवा लीजिए क्योंकि तेल के दाम बढ़ने वाले हैं। टंकी अभी भरवा लो या बाद में भरवा लो, कभी ना कभी तो चुनाव आएगा।” केंद्रीय मंत्री के तेल की कीमतों को लेकर दिए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर (@addicted321) ने तंज करते हुए कहा, “ना-ना, पुरी साहब.. कोई ऐसा नहीं सोच सकता है।” वहीं, एक यूजर (@CrAzY_MiiRzA) ने कहा, “हां, आपने बोला और हमने मान लिया।” वहीं, यूजर (@Simply_Krishna) ने तंज करते हुए कहा, “ये वाला जोक पुराना हो गया। कोई नया सुनाओ सरदारजी।”

बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ जारी सैन्य कार्रवाई के बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत सोमवार को 140 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी, जोकि साल 2008 के बाद से अब तक का रिकॉर्ड हाई है। इसके बाद, देश में तेल की कीमतों के बढ़ने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।