जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के द्वारा हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर कश्मीरी पंडित भड़क गए हैं। प्रवासी कश्मीरी पंडित युवाओं के संगठन यूथ 4 पनुन कश्मीर (Y4PK) ने पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती की टिप्पणी को “अपमानजनक और भड़काऊ” बताया है और दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
Y4PK के अध्यक्ष विट्ठल चौधरी ने कहा है कि इल्तिजा की टिप्पणी ‘बेहद आपत्तिजनक है और इसका मकसद सांप्रदायिक विवाद को भड़काना है और जानबूझकर भगवान राम, हिंदू धर्म और उनको मानने वालों का अपमान करना है।’ शिकायत में भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 302, 325 और 323 और आईटी एक्ट की धारा 67 का हवाला दिया गया है।
कश्मीरी पंडितों के एक अन्य संगठन रूट्स इन कश्मीर (आरआईके) ने Y4PK के इस कदम का स्वागत किया है। आरआईके से जुड़े अमित रैना ने कहा कि इल्तिजा पर मामला दर्ज करवाने के लिए वे विट्ठल चौधरी की मदद करेंगे।
क्या कहा था इल्तिजा मुफ्ती ने?
बताना होगा कि इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा था कि हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को ग्रसित कर रखा है और भगवान के नाम को कलंकित कर दिया है।
जब उनके इस बयान को लेकर विवाद बढ़ा तो उन्होंने एक ट्वीट किया। ट्वीट में इल्तिजा मुफ्ती ने X पर लिखा, “इस्लाम के नाम पर जो हिंसा की गई, वही इस्लामोफोबिया का कारण बनी। आज हिंदू धर्म (हिंदुत्व नहीं) भी खुद को ऐसी ही स्थिति में पाता है, जहां इसका इस्तेमाल और दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को पीटने और सताने के लिए किया जा रहा है। आइए, सच को सच कहें।”
बीजेपी, विहिप ने जताया था विरोध
इल्तिजा मुफ्ती की टिप्पणी का बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने विरोध किया था और पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इल्तिजा मुफ्ती हाल ही में अपना पहला विधानसभा चुनाव हार गई थीं। जम्मू में बीजेपी के नेताओं ने भी इल्तिजा मुफ्ती और पीडीपी के खिलाफ अपना हमला तेज कर दिया है। उनका कहना है कि पीडीपी को कश्मीर के लोगों ने पहले ही नकार दिया है और मुफ्ती का हिंदुत्व के खिलाफ बयान उनकी हताशा को दिखाता है। बीजेपी नेता पवन शर्मा का कहना है कि मुफ्ती भारत को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन कर रही हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ गठबंधन कर रही हैं।
इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा था कि हिंदुत्व समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश देता है और इस मामले में किसी को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है।