वरिष्ठ पीडीपी नेता एवं सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग ने आज यहां कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए पीडीपी के लिए भाजपा के मुकाबले कांग्रेस के साथ आना आसान रहेगा।
बेग ने कहा, ‘‘पीडीपी और भाजपा के मुकाबले पीडीपी और कांग्रेस का साथ आना आसान रहेगा क्योंकि कांग्रेस के साथ हमारा साझा न्यूनतम कार्यक्रम था और यह आसान रहेगा।’’
उन्होंने कहा कि पीडीपी के अनुभव ने दर्शाया है कि गठबंधन केवल तभी सफल हो सकता है जब साझा न्यूनतम कार्यक्रम हो।
बेग ने यह कहकर साझा न्यूनतम कार्यक्रम के ब्यौरे का खुलासा करने से इनकार कर दिया कि इस पर गठबंधन सहयोगी के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार नहीं किया। बेग ने कहा, ‘‘यदि (निर्वाचित) विधायक यह सुझाते हैं कि भाजपा के साथ जाना जम्मू कश्मीर के लिए अधिक लाभकारी रहेगा तो नि:संदेह उनके सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।’’
बेग ने कहा, ‘‘लेकिन यह सामूहिक फैसले पर निर्भर करेगा।’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में फैसला करने के लिए पीडीपी नेता बैठक करेंगे।
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन संभव है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के साथ गठबंधन संभव है क्योंकि वह केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी है। वे राज्य में एक राजनीतिक शक्ति बनकर उभरे हैं।’’
अख्तर ने कहा, ‘‘बातचीत जारी है। लेकिन यह सरकार के गठन में तब्दील होती है या नहीं, वह अलग चीज है।’’