पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जानकारी दी है कि छह आतंकियों को मारा जा चुका है और सुरक्षा कारणों से कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है। पर्रिकर ने आतंकियों के खात्म के लिए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी। उन्होंने बताया कि छह आतंकी मारे जा चुके हैं और उनके पास से मिले सामान से पता चलता है कि सामान पाकिस्तान में बनाया गया था। उन्होंने कहाकि आतंकी सुसाइड मिशन पर आए थे और सुरक्षा बलों ने उन पर सही तरीके से काबू पाया। इस मामले में एनआईए जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
इससे पहले सुरक्षा अधिकारियों ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि आतंकी एक जनवरी को दोपहर में पठानकोट एयरबेस में घुसे थे। उच्च अधिकारियों का कहना है कि पंजाब पुलिस, सुरक्षा बलों और इंटेलिजेंस एजेंसियों को इस बारे में उसी दिन पता था और इसे देखते हुए जवानों की तैनाती कर दी थी। पंजाब सरकार ने संभावित आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को भी अलर्ट भेज दिया था। राज्य सरकार के अलर्ट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने आपात बैठक बुलाई थी और एनएसजी कमांडो को पंजाब भेजा था। इसी बीच जांच के दौरान आतंकियों की मदद करने वाले स्थानीय स्रोत को भी खोजा जा रहा है और मारे गए टैक्सी ड्राइवर इकगर सिंह पर संदेह जताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि उसके फोन पर पाकिस्तान से फोन आया था। इसके बाद उसने अपने परिवारवालों को बताया कि उसे पास के गांव से एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाना है।
Live Updates:
सुसाइड मिशन पर आए आतंकियों पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों को बधाई: पर्रिकर
छह आतंकी मारे गए और सुरक्षा के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहा है: पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रेस कांफ्रेंस में ऑपरेशन समाप्त होने की बात कही।
एयरफोर्स बेस में फिर से सुनाई दी धमाके दी आवाज
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर वायुसेना चीफ अरुप राहा और थलसेनाध्यक्ष दलबीर सिंह के साथ पठानकोट जाएंगे।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक बुलाई, एनएसए अजीत डोवाल भी मौजूद
अभी तक छह आतंकियों के मारे जाने की खबर
एयर फोर्स बेस में सर्च ऑपरेशन जारी है
सुरक्षाबल सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई और आतंकी बेस में मौजूद न हो