पठानकोट एयरबेस के हमलावर अपने साथ में काफी मात्रा में विस्फोटक और दवाइयां लेकर आए थे। इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि आतंकियों से एके-47 असॉल्ट राइफल, एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक खंजर, खांसी की टेबलेट्स और परफ्यूम बरामद हुआ है। वहीं एयरफोर्स द्वारा बरामद किए गए वायर कटर से इस बात को मजबूती मिलती है कि आतंकी 11 फीट ऊंची दीवार फांदने और तारों को काटकर एयरबेस में घुसे थे।
Read Also: हमले से पहले पठानकोट एयरबेस में 24 घंटे तक छुपे रहे थे आतंकी, NIA को नहीं पता कितने थे हमलावर
एयरफोर्स ने जो विस्फोटक बरामद किए उनमें चार एके-47 असॉल्ट राइफल्स, तीन पिस्तौल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, 29 एके-47 मैगजीन, सात पिस्टल मैगजीन, 7.62 एम्युनिशन के 559 जिंदा कारतूस, 47 पिस्टल राउंड, एक खंजर, एक मल्टीटूल, एक काले रंग की टेप, एक प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और एक चाकू रखने का पैड शामिल है। एनएसजी के बम निरोधक दस्ते और सेना ने 21 ग्रेनेड नष्ट भी किए थे।
Read Also: परवेज मुशर्रफ का भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान, कहा- आगे भी होंगे पठानकोट जैसे हमले
आतंकियों के पास काफी मेडिकल सामान भी था। इसमें चार दर्दनिवारक इंजेक्शन, एक सीरिंज, एक आई ड्रॉप, सात पेनकिलर टेबलेट, 21 कफ टेबलेट्स, दो बैंडेज, दो बीटाडीन ऑइंटमेंट, एक बर्न सेट और तीन परफ्यूम की शीशियां थी। साथ ही दो पांच सौ रुपए के नोट, एक जैश ए मोहम्मद का मोटिवेशन ल नोट और दो युद्ध में इस्तेमाल होने वाले थैले भी थे। बुधवार को एनआईए ने पंजाब एसपी सलविंदर सिंह की कार से एक चाइनीज वायरलैस सेट बरामद किया। इसी कार से आतंकी एयरबेस तक पहुंचे थे। इस वायरलैस सेट को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
Read Also: पठानकोट हमला: 4 जनवरी को सुअरों को आतंकी समझ बैठी थे सुरक्षाबल, आधे घंटे तक की थी फायरिंग