सोमवार (28 नवंबर) को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोक सभा में आयकर संशोधन विधेयक पेश किया। नए संशोधन विधेयक के तहत नोटबंदी के बाद घोषित की गई आय से अधिक संपत्ति पर 30 प्रतिशत टैक्स, 10 प्रतिशत जुर्माना और 33 प्रतिशत सरचार्ज लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि जेटली के संशोधन विधेयक पेश करते ही सदन मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गया। प्रस्ताव के अनुसार नोटबंदी के बाद सामने आई 25 प्रतिशत अघोषित आय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना में जाएगी। वहीं जो लोग नोटबंदी के बाद भी आय से अधिक संपत्ति की घोषणा नहीं करेंगे उन पर 75 प्रतिशत टैक्स और 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन नोटबंदी का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने नोटबंदी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। इसे “जन आक्रोश दिवस” का नाम दिया गया है। संसद में विपक्षी पार्टियों ने कार्यवाही से पहले बैठक बुलाई और पीएम मोदी से उनकी टिप्पणी को लेकर माफी की मांग की। राज्य सभा और लोक सभा दोनों में विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित हुई। तीसरी बार दोनों सदन में कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Live Updates
हंगामे के चलते राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगितhttps://twitter.com/ANI_news/status/803162423989391362
हंगामे के चलते राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगितhttps://twitter.com/ANI_news/status/803162423989391362
नोटबंदी के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा
https://twitter.com/ANI_news/status/803162197614424065 नोटबंदी के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा
https://twitter.com/ANI_news/status/803162197614424065 दिक्कत यही है कि विपक्ष सुनना नहीं चाहता, बस सुनाना चाहता है: मुख्तार अब्बास नकवी
https://twitter.com/ANI_news/status/803161921897644032
संविधान प्रधानमंत्री या वित्तमंत्री को यह अधिकार नहीं देता कि वो लोगों को उन्हीं के पैसे से वंचित रखें: राज्यसभा में बोले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा
https://twitter.com/ANI_news/status/803158822923571200
भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में कर संशोधन कानून बिल पेश किया।
जब तब पीएम नोटबंदी पर बहस में शामिल नहीं होते गतिरोध नहीं खत्म होगा- कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे
अगर आप नोटबंदी को लागू करने के तरीके पर बहस करना चाहते हैं तो हम तैयार हैं लेकिन हमारी नीयत पर शक मत कीजिए- गृह मंत्री राजनाथ सिंह
अगर आप चाहते हैं कि पीएम लोक सभा में इस बहस के लिए आएं तो वो आएंगे और हस्तक्षेप भी करेंगेः गृह मंत्री राजनाथ सिंह
पीएम आएंगे डिबेट में और जरूरत पड़ने पर हस्तक्षेप भी करेंगेः गृह मंत्री राजनाथ सिंह
लोक सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर बयान देने की मांग कर रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में आकर बयान देना चाहिए- मुलायम सिंह यादव
नोटबंदी के लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो पीएम नरेंद्र मोदी हैं- गुलाम नबी आजाद
हंगामे के कारण राज्य सभा दो बजे तक के लिए स्थगित।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने लोक सभा में कहा सदन में नोटबंदी पर चर्चा और मतदान हो।
लोक सभा की कार्रवाई स्थगन के बाद दोबारा शुरू। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा नोटबंदी से मंत्री भी परेशान हैं।
हंगामे के बाद लोक सभा 12 बजे तक स्थगित।
कांग्रेसी सांसद संसद परिसर में नारा लगा रहे हैं, “जनता का पैसा, जनता को दो।”
संसद परिसर में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेसी सांसद कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन।
नोटबंदी पर की गई पीएम नरेंद्र मोदी की टिप्पणी से नाराज है विपक्ष। पीएम मोदी के खिलाफ लोक सभा में लगाए जा रहे हैं नारे।
लोक सभा में प्रश्नकाल के बीच विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी।
हंगामे के कारण राज्य सभा 30 मिनट के लिए स्थगित।
राहुल गांधी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आकर बात करें।
राज्य सभा में हंगामा जारी। विपक्षी सदस्य वेल में आकर सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों के संग रणनीतिक बैठक की।