संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन था। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है। पहले कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी। हालांकि 12 बजे के बाद पीएम मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे, लेकिन 2 बजे के बाद फिर से शुरू हुई कार्यवाही में पीएम नहीं थे। विपक्ष ने इसे लेकर एक बार फिर हंगामा किया। 3 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे के बाद अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में नोटबंदी को लेकर पिछले छह दिनों से कोई काम नहीं हुआ है। विपक्ष ने जहां संसद में नारेबाजी की, वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन किया। बुधवार को नोटबंदी पर 14 विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं और फैसला किया गया है कि 28 नवंबर को ‘आक्रोश दिवस’ मनाया जाएगा।
मनमोहन सिंह ने साधा निशाना:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरते हुए राज्यसभा में कहा कि इससे विकास दर दो फीसदी तक गिर सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस फैसले को लागू किया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार बुरी तरह से फेल हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से 60 से 65 लोगों की जान चली गई है जबकि आम लोग परेशान हैं लेकिन ये साफ नहीं है इससे फायदे क्या होंगे।
अक्षय यादव ने स्पीकर पर फाड़कर फेंका कागज:
रामगोपाल यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी सांसद अक्षय यादव ने गुरुवार को लोकसभा में स्पीकर के तरफ कागज फाड़कर फेंका।
प्रेस से एटीएम तक: वीडियो में जानिए कैसे सफर करता है आपका पैसा
Live Updates
टैक्स पेयर्स को अकाउंट से पैसे निकालने नहीं दे रहे। ये क्या तुगलकी कारोबार चल रहा है? हिटलर से भी ज्यादा गड़बड़ है: ममता बनर्जी
https://twitter.com/ANI_news/status/801719735624744960 विपक्ष ने लगाए “झूठे वादे, कालाधन वापस लाओ” के नारे
विपक्ष ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पीएम के चर्चा में शामिल होने की मांग
https://twitter.com/ANI_news/status/801721787499196419
विपक्ष ने कहा- प्रधानमंत्री के बिना नहीं हो सकती चर्चा
कार्यवाही फिर से शुरू हुई
चर्चा के दौरान ये महसूस हुआ के विपक्ष की कोई तैयारी नहीं थी, वो बस चाहते थे कि पीएम चर्चा में शामिल हों: अरुण जेटली
https://twitter.com/ANI_news/status/801712332611014657 अगर नोटबंदी भूल है, तो कॉमनवेल्थ-2G स्कैम भी सही नहीं था: जेटली
विपक्ष का प्रमुख प्रस्ताव था के पीएम चर्चा में रहें और फिर उन्होंने बहाने ढूंढने शुरू कर दिए : अरुण जेटली
https://twitter.com/ANI_news/status/801710204857380864 विपक्ष ने जो प्रस्ताव दिया था चर्चा के लिए, राज्यसभा ने स्वीकार किया कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं: राज्यसभा हंगामे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली
https://twitter.com/ANI_news/status/801709794037858304 2 बजे के बाद शुरू हुई कार्यवाही में पीएम नहीं आए, जिस कारण विपक्ष ने काफी हंगामा किया।
मनोहर पर्रिकर, राजनाथ सिंह, सुरेश प्रभु, वैंकया नायडु, अरुण जेटली व जेपी नड्डा इस मीटिंग में शामिल रहेंगे।
नोटबंदी पर शाम 7 बजे भाजपा मंत्रियों-सांसदों की मीटिंग होगी। यह मीटिंग केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के घर पर होगी।
सदन में हंगामे के चलते राज्य सभा दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सभा में कहा- नोटबंदी संगठिक तरीके से की गई लूट है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्य सभा में कहा- जिस तरीके से नोटबंदी की घोषणा की गई, उसकी वह निंदा करते हैं क्योंकि इससे सकल घरेलू उत्पाद में दो फीसदी की कमी आएगी।
आज विपक्ष को काफी अच्छी सफलता मिली है, लेकिन पूरी कामयाबी नहीं मिली, अभी पीएम का बोलना बाकी है: मायावती
https://twitter.com/ANI_news/status/801697122030481410 राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
https://twitter.com/ANI_news/status/801689907836043265 राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
https://twitter.com/ANI_news/status/801689907836043265
90 फीसदी जनता आज भी बैंक और एटीएम के बाहर: मायावती
राज्यसभा में बोली मायावती: नोटबंदी से देश का हर गरीब परेशान
केवल 2 फीसदी लोगों के पास कालाधन है। फिर देश के 98 फीसदी लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है: डेरेक ओ ब्रायन
नोटबैन के नाम पर देश में घोटाला: डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार के इस फैसले पर उठाए सवाल