संसद के शीतकालीन सत्र का आज सातवां दिन था। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी गई है। पहले कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी। हालांकि 12 बजे के बाद पीएम मोदी राज्यसभा में मौजूद रहे, लेकिन 2 बजे के बाद फिर से शुरू हुई कार्यवाही में पीएम नहीं थे। विपक्ष ने इसे लेकर एक बार फिर हंगामा किया। 3 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे के बाद अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) में नोटबंदी को लेकर पिछले छह दिनों से कोई काम नहीं हुआ है। विपक्ष ने जहां संसद में नारेबाजी की, वहीं संसद के बाहर प्रदर्शन किया। बुधवार को नोटबंदी पर 14 विपक्षी पार्टियां एकजुट हुईं और फैसला किया गया है कि 28 नवंबर को ‘आक्रोश दिवस’ मनाया जाएगा।
मनमोहन सिंह ने साधा निशाना:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरते हुए राज्यसभा में कहा कि इससे विकास दर दो फीसदी तक गिर सकती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस फैसले को लागू किया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि मोदी सरकार बुरी तरह से फेल हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से 60 से 65 लोगों की जान चली गई है जबकि आम लोग परेशान हैं लेकिन ये साफ नहीं है इससे फायदे क्या होंगे।
अक्षय यादव ने स्पीकर पर फाड़कर फेंका कागज:
रामगोपाल यादव के बेटे और समाजवादी पार्टी सांसद अक्षय यादव ने गुरुवार को लोकसभा में स्पीकर के तरफ कागज फाड़कर फेंका।
प्रेस से एटीएम तक: वीडियो में जानिए कैसे सफर करता है आपका पैसा