संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। राज्यसभा में शुक्रवार को पूर्व गृह मंत्री, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि दी गई। शून्यकाल के आखिर में सभापति सी पी राधाकृष्णन ने पाटिल के निधन का जिक्र किया। उन्होंने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पाटिल के संसदीय जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में पाटिल का उच्च कोटि की संसदीय मर्यादाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। पाटिल कुछ समय से बीमार थे और उन्होंने लातूर में अपने आवास ‘देवघर’ में 90 वर्ष की आज में आज सुबह अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के एनडीए सांसदों से संसद भवन में मुलाकात करेंगे। एसआईआर के मुद्दे पर संसद में आज भी जोरदार बहस की उम्मीद है। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन के एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था। इसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों को आमंत्रित किया गया था।
Parliament Winter Session LIVE: हम देश को दिखाना चाहते हैं कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैंने दिल्ली और बड़े शहरों में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर सभी दल सहमत हो सकते हैं। हमारी आने वाली पीढ़ियों का स्वास्थ्य खतरे में है। मैंने इस पर चर्चा का सुझाव दिया लेकिन आरोप-प्रत्यारोप के बजाय हमें समाधान ढूंढना होगा। हमें विशेषज्ञों से भी सुझाव लेने चाहिए। हम देश को दिखाना चाहते हैं कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल है। बहस सार्थक होनी चाहिए।"
रोहिणी आचार्य द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री से पूछे गए प्रश्न पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी
रोहिणी आचार्य द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री से पूछे गए प्रश्न पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "जहां तक बिहार की महिलाओं का सवाल है, चुनाव के दौरान कई वादे किए गए थे। ये वादे सिर्फ 10,000 रुपये तक सीमित नहीं रहने चाहिए। शेष 1,90,000 रुपये कब वितरित किए जाएंगे? सरकार को इसका जवाब देना होगा।"
बैठक में तीसरी बार नहीं पहुंचे शशि थरूर
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, थरूर ने अपनी अनुपलब्धता के बारे में पार्टी को पहले ही सूचित कर दिया था। एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता और चंडीगढ़ सांसद मनीष तिवारी भी बैठक में अनुपस्थित रहे।
हम सभी को प्रदूषण पर चर्चा करनी चाहिए- प्रियंका गांधी
राहुल गांधी के संसद में वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैं पूरी तरह सहमत हूं और मुझे लगता है कि सभी सहमत होंगे। सरकार ने भी कहा है कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक कार्य योजना बनानी चाहिए। यह हर साल बढ़ रहा है। हम अन्य सभी विषयों पर चर्चा करते हैं इसलिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए और कुछ ठोस परिणाम निकलने चाहिए। अगर सरकार एक अच्छी कार्य योजना बनाती है और उसे आगे बढ़ाती है तो यह बहुत अच्छा होगा।"
सिरी फ़ोर्ट खेल परिसर में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग
आप सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित सिरी फ़ोर्ट खेल परिसर में शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि यह नियमों के विरुद्ध है और परिसर में आने वाले खेल प्रेमियों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
Parliament Winter Session LIVE: कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण राज्यसभा स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को कैबिनेट मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्षी सांसदों ने यह मुद्दा उठाया कि सदन में कोई भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है। सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वह इस बारे में सरकार से बात करेंगे। उन्होंने एक कनिष्ठ मंत्री से अनुरोध किया कि सदन में किसी कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा, “मैं प्रक्रिया समझता हूं। मैंने मंत्री से अनुरोध किया है। किसी एक कैबिनेट मंत्री को आना चाहिए।"
राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, सदन में प्रदूषण पर चर्चा होनी चाहिए. सरकार वायु प्रदूषण पर एक्शन प्लान बनाए और हम क्या करने वाले हैं इस पर बात हो.
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत पत्र लिखा
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत पत्र लिखा है जिसमें सदन के अंदर ही सिगरेट पीने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिवराज पाटिल के निधन से दुखी हूं। वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पाटिल समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए बेहद उत्साही रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों में मेरी उनसे कई बार बातचीत हुई, हाल में कुछ महीने पहले वह मेरे आवास पर आए थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’’
शिवराज पाटिल के निधन पर दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी ने पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया और इसे कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ हैं।’’
Parliament Winter Session LIVE: सदन के बाहर सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं- सौगत रॉय
ई-सिगरेट विवाद पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "कोई आरोप नहीं है। सदन के अंदर सिगरेट पीना प्रतिबंधित है लेकिन सदन के बाहर खुले में सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसे आरोप लगाने पर।"
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, “यह एक नियमित बैठक है। यह सत्र अगले सप्ताह समाप्त होने वाला है। इसलिए, उससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता हमारे सांसदों से सदन में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं। हमने देखा कि सत्र में अब तक कांग्रेस पार्टी और हमारे सांसदों ने अपने भाषणों में कैसा प्रदर्शन किया है। हमने यही किया।”
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर, 2001 के संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
