Parliament Winter Session Day 10 LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के एनडीए सांसदों से संसद भवन में मुलाकात करेंगे।एसआईआर के मुद्दे पर संसद में आज भी जोरदार बहस की उम्मीद है। वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन के एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सरकारी आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया था। इसमें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सांसदों को आमंत्रित किया गया था। पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर, 2001 के संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ हैं, सदन में प्रदूषण पर चर्चा होनी चाहिए. सरकार वायु प्रदूषण पर एक्शन प्लान बनाए और हम क्या करने वाले हैं इस पर बात हो.
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत पत्र लिखा
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत पत्र लिखा है जिसमें सदन के अंदर ही सिगरेट पीने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक व्यक्त किया मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिवराज पाटिल के निधन से दुखी हूं। वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि पाटिल समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए बेहद उत्साही रहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों में मेरी उनसे कई बार बातचीत हुई, हाल में कुछ महीने पहले वह मेरे आवास पर आए थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ओम शांति।’’
शिवराज पाटिल के निधन पर दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और राहुल गांधी ने पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शुक्रवार को दुख जताया और इसे कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति करार दिया। राहुल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ हैं।’’
Parliament Winter Session LIVE: सदन के बाहर सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं- सौगत रॉय
ई-सिगरेट विवाद पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "कोई आरोप नहीं है। सदन के अंदर सिगरेट पीना प्रतिबंधित है लेकिन सदन के बाहर खुले में सिगरेट पीने पर कोई आपत्ति नहीं है। भाजपा सरकार के दौरान दिल्ली में प्रदूषण अपने चरम पर है। उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसे आरोप लगाने पर।"
Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक पर कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, “यह एक नियमित बैठक है। यह सत्र अगले सप्ताह समाप्त होने वाला है। इसलिए, उससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता हमारे सांसदों से सदन में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करते हैं। हमने देखा कि सत्र में अब तक कांग्रेस पार्टी और हमारे सांसदों ने अपने भाषणों में कैसा प्रदर्शन किया है। हमने यही किया।”
Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर, 2001 के संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी।
