Parliament Winter Session 2025 Lok Sabha TV Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था। शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए। पहले दिन दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। दूसरे दिन भी विपक्ष ने संसद के मकर द्वार के सामने SIR के विरोध में प्रदर्शन किया। इसी टकराव के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को अपने मीटिंग रूम में बुलाया था जिसके बाद सहमति बनी कि बुधवार को सदन बिना किसी हंगामे के चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में जरूरी सुधार के बिंदुओं पर भी चर्चा कराने का आश्वासन दिया है। लोकसभा में पहले 11 बजे से प्रश्नकाल चलेगा। राज्यसभा में भी सूचीबद्ध किए गए अहम विधायी कार्यों का निपटारा किया जाएगा। संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
कांग्रेस के सभी साथियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “…जिस तरह NDA ने महाराष्ट्र चुनाव, हरियाणा, दिल्ली और अब बिहार चुनाव में जीत हासिल की उसके बाद INDI गठबंधन और कांग्रेस के सभी साथियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे खुद को प्रासंगिक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने देश में SIR के मुद्दे पर आंदोलन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला… इसलिए वे संसद में हंगामा करके खुद को प्रासंगिक दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।”
मेरी प्रार्थना है कि कानून को इसका संज्ञान लेना चाहिए- भाजपा सांसद मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी नेता मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर कहा, “उनकी भाषा हमारे समाज की मज़हबी एकता को नष्ट करने वाली है, समाज में उपद्रव पैदा करने वाली है… मेरी प्रार्थना है कि कानून को इसका संज्ञान लेना चाहिए, किसी को अधिकार नहीं है कि भारत में इस तरह की बात बोलकर लोगों में नफरत पैदा करने की कोशिश करे।”
यह लोगों की निजी आज़ादी पर बहुत बड़ा हमला है- पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा
पंजाब सरकार में मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केंद्र सरकार द्वारा ‘संचार साथी ऐप’ के अनिवार्य प्री-इंस्टॉल के फैसले को वापस लेने पर कहा, “यह लोगों की निजी आज़ादी पर बहुत बड़ा हमला है… संविधान के तहत जो आपको निजी आज़ादी का अधिकार मिला है उसपर भाजपा का ये सबसे बड़ा हमला है।”
बिहार की जो हार की हताशा है वह उत्तर प्रदेश में घर कर गई है- दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर कहा, “बिहार की जो हार की हताशा है वह उत्तर प्रदेश में घर कर गई है। अगर जरूरत(SIR की) नहीं है तो जो समाजवादी पार्टी के लोग कैम्प लगा रहे हैं उसका भी क्या औचित्य है? SIR एक संवैधानिक प्रक्रिया है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी संवैधानिक माना है। इसे न मानने का कोई औचित्य नहीं है। यह 2003 से पहले भी कई बार हुआ है…”
जिहाद न प्रदेश में और न देश में सफल होने वाला है- भाजपा सांसद दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी नेता मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर कहा, “यह धर्मनिरपेक्ष देश है, प्यार और समन्वय वाला देश है। अगर इसमें रहकर कोई गलतफहमी पाल लेता है और जिहाद की बात करता है तो जिहाद के लिए बने कानून भी है। जिहाद न प्रदेश में और न देश में सफल होने वाला है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करने वाले कानून के दायरे में आते हैं। इस प्रकार की भाषा सांप्रदायिक उन्माद पैदा करती है। समाजवादी पार्टी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”
क्या उन्हें भारत के संविधान पर भरोसा है या नहीं?, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने समाजवादी पार्टी नेता मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर कहा
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने समाजवादी पार्टी नेता मोहिबुल्लाह नदवी के बयान पर कहा, “अगर सांसद जिहाद की बात कर रहे हैं, तो उन्हें सांसद बने रहने का कोई हक नहीं है… देश कानून और संविधान से चलता है… क्या उन्हें भारत के संविधान पर भरोसा है या नहीं? वे वक्फ को लेकर बनी JPC के सदस्य थे… यह कानून दोनों सदनों में 14 घंटे की चर्चा के बाद पास हुआ था, अब वे उस कानून का अपमान कर रहे हैं… यह लोगों को भड़काने, उनमें उन्माद पैदा करने की कोशिश है। उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”
जाति जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निचले सदन में अपने लिखित प्रश्न का सरकार द्वारा दिए गए उत्तर का हवाला देते हुए बुधवार को दावा किया कि मोदी सरकार के पास जाति जनगणना को लेकर कोई ठोस रूपरेखा और योजना नहीं है और यह देश के बहुजनों के साथ खुला विश्वासघात है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘संसद में मैंने सरकार से जाति जनगणना पर सवाल पूछा था। उनका जवाब चौंकाने वाला है। न ठोस रूपरेखा, न समयबद्ध योजना, न संसद में चर्चा और न ही जनता से संवाद।’
बैंक में जमा राशि पर बीमा कवर बढ़ाने की रास में उठी मांग
राज्यसभा में कांग्रेस के एक सदस्य ने बुधवार को मांग की कि बैंकों के डूबने के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हर तरह के बैंक खातों में जमा राशि पर बीमा कवर को पांच लाख रुपये से बढ़ा कर 25 लाख रुपये किया जाए। शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के नीरज डांगी ने कहा कि हर तरह के बैंक खातों में जमा राशि पर पांच लाख रुपये तक का बीमा होता है, चाहे बैंक में जमा राशि कितनी भी हो।
गिरिराज सिंह ने की विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की आलोचना
भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी हरकतें मीडिया का ध्यान खींचने के लिए हैं क्योंकि वे जनता का समर्थन खो चुके हैं। गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग ऐसी बातें सिर्फ़ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए करते हैं क्योंकि जनता ने उन्हें नकार दिया है। संसद के बाहर, वे अध्यक्ष के ख़िलाफ़ बोलते हैं; उनके पास ऐसी बातें करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है।”
संचार साथी मोबाइल एप्लिकेशन को लेकर चिंता
राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को जताते हुए कहा कि यह हर व्यक्ति के निजता अधिकार को पूरी तरह नकार देता है। शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि ऐप की कई विशेषताओं को लेकर आशंका है कि इससे हर उपयोगकर्ता की वास्तविक समय की लोकेशन, सर्च हिस्ट्री, वित्तीय लेनदेन और एसएमएस व व्हाट्सऐप के जरिए होने वाली बातचीत की निगरानी हो सकती है।
Parliament Winter Session LIVE Updates: राजभवनों का नाम बदलने के मुद्दे पर राज्यसभा में तीखी नोकझोंक
देशभर के राजभवनों का नाम ‘लोक भवन’ करने संबंधी गृह मंत्रालय के 25 नवम्बर के निर्देश का मुद्दा राज्यसभा में बुधवार को शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सदस्य डोला सेन द्वारा उठाए जाने के बाद सदन में तीखी नोकझोंक हुई। शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए बांग्ला में डोला सेन ने कहा, ‘‘सबसे पहले हम यह कहना चाहते हैं कि न तो संसद, विधानसभा और न ही मंत्रिमंडल को इसकी जानकारी है और तो और महोदय, वे आपसे भी इस पर चर्चा नहीं कर रहे हैं।’’
भारत को एक सर्विलांस स्टेट में बदला जा रहा – रणदीप सुरजेवाल
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा- “संचार साथी ऐप के ज़रिए भारत को एक सर्विलांस स्टेट में बदला जा रहा है। सरकार शायद आपकी सारी बातचीत सुन सकती है। सरकार के पास आपके सभी कॉल और चैट रिकॉर्ड होंगे… आपके फ़ाइनेंशियल ट्रांज़ैक्शन भी सरकार के पास होंगे, जिसमें आपकी प्राइवेट तस्वीरें भी शामिल हैं। भगवान न करे, अगर कोई इंटरनेशनल हैकर संचार साथी ऐप को हैक कर ले, तो बहुत बड़ा डेटा ब्रीच हो जाएगा।
सबको मिलकर इस मुद्दे पर कुछ करना चाहिए- प्रियंका गांधी
वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “मैं हर दिन कहती हूं कि सबको मिलकर इस मुद्दे पर कुछ करना चाहिए। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। संसद में इस पर चर्चा होनी चाहिए और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।”
लापता लोगों की खोज के लिए आप सदस्य ने की राष्ट्रीय स्तर पर एक पोर्टल बनाने की मांग
देश में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के लापता होने पर चिंता जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी के एक सदस्य ने बुधवार को राज्यसभा में सरकार से मांग की ऐसे लोगों की खोज के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल बनाया जाए और साथ ही संसद में एक विधेयक भी लाया जाए. शून्यकाल के तहत उच्च सदन में आम आदमी पार्टी के डॉ अशोक कुमार मित्तल ने यह मुद्दा उठाया.
खड़गे ने मोदी सरकार पर मजदूर विरोधी और पूंजीपति समर्थक होने का आरोप लगाया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को मोदी सरकार पर मजदूर विरोधी और पूंजीपति समर्थक होने का आरोप लगाया और दावा किया कि हाल ही में लागू चार श्रम संहिताओं के कारण श्रमिकों के रोजगार की सुरक्षा एवं स्थायित्व खतरे में पड़ गया है। खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने श्रम संहिताओं के खिलाफ बुधवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
Parliament Winter Session LIVE Updates: रेणुका चौधरी के कुत्ते ने सबको परेशान कर दिया
अपने खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, “प्रदूषण की वजह से लोग मर रहे हैं और किसी को इसकी चिंता नहीं है। बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं और उन्हें उनकी कोई चिंता नहीं है। श्रम कानून हम पर थोपे जा रहे हैं। संचार साथी ऐप हम पर थोपा जा रहा है लेकिन रेणुका चौधरी के कुत्ते ने सबको परेशान कर दिया है। अब मैं क्या कहूँ?
हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे- सीपीआई सांसद
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव के एसआईआर पर दिए गए बयान पर सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, “जहां तक मेरी पार्टी सीपीआई का सवाल है, हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि एसआईआर चुनाव आयोग द्वारा लाखों गरीब मतदाताओं को सूची से बाहर करने की एक अवांछित कवायद है. हमने चुनाव आयोग को लिखा है और उनके साथ बैठकें निरर्थक हो गई हैं क्योंकि वे पीएम मोदी की ‘मन की बात’ की तरह हैं. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और हम इस मुद्दे को जल्द ही सदन में उठाएंगे.”
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा नेता राहुल गांधी, राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अन्य सांसदों ने सैम द संविधान में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तीसरे दिन संसद पहुंचे.
Parliament Winter Session LIVE Updates: श्रम कानूनों के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
