Parliament Winter Session 2025 Lok Sabha TV LIVE Updates: लोसंसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए। पहले दिन दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोप के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया। दूसरे दिन भी विपक्ष ने संसद के मकर द्वार के सामने SIR के विरोध में प्रदर्शन किया। इसी टकराव के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दोनों पक्षों को अपने मीटिंग रूम में बुलाया था जिसके बाद सहमति बनी कि आज सदन बिना किसी हंगामे के चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा में भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ पर 10 घंटे की चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में जरूरी सुधार के बिंदुओं पर भी चर्चा कराने का आश्वासन दिया है। लोकसभा में पहले 11 बजे से प्रश्नकाल चलेगा। राज्यसभा में भी सूचीबद्ध किए गए अहम विधायी कार्यों का निपटारा किया जाएगा। संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE BLOG
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद पहुंचे राहुल, खड़गे
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तीसरे दिन संसद पहुंचे
Parliament Winter Session LIVE Updates: श्रम कानूनों के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में श्रम कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

