राज्यसभा में बुधवार (20 जुलाई) को विपक्ष द्वारा गुजरात के उना में दलितों की पिटाई पर हंगामा हुआ जिसके बाद सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। जैसे ही आज (बुधवार, 20 जुलाई) सदन की कार्यवाही शुरू हुई। विपक्ष ने गुजरात में दलितों की पिटाई पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। सभापति के बार-बार शांत रहने के आग्रह के बाद भी विपक्षी दलों ने हंगामा करना जारी रखा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसी मुद्दे पर विपक्ष ने लोकसभा में भी सरकार को घेरा।