पेरिस में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर समूचे गोवा में सुरक्षा कवर बढ़ाया जाएगा क्योंकि यह तटीय राज्य भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफी) की मेजबानी करने जा रहा है और पर्यटन मौसम भी चल रहा है। इस कदम का मकसद दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करना है। पुलिस महानिरीक्षक सुनील गर्ग ने बताया कि इफी के आयोजन स्थल में सुरक्षा बढ़ाने के अलावा खुफिया सूचना जुटाने का कार्य बढ़ाया जाएगा और राज्य के आतंकवाद रोधी दस्ते को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा।
गर्ग ने बताया, पेरिस में हुआ आतंकवादी हमला हमारे लिए एक सबक है। हम पर्यटन मौसम और इफी के मद्देनजर 527 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस निरीक्षक से ऊपर के रैंक के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ हमारी एक बैठक हो रही है जिसमें उन्हें ऐसे हालात को रोकने और इनसे निपटने के लिए संवेदनशील बनाया जाएगा। इफी में पर्यटकों के आगमन के अलावा राज्य सेंट फ्रांसिस जेवियर सालाना उत्सव भी मनाएगा। 23 नवंबर से तीन दिसंबर तक इसमें हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इफी 20 नवंबर से 30 नवंबर तक यहां आयोजित होने वाला है।