इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी के प्रेजिडेंट गौरव तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आत्महत्या की बात सामने आई है। गौरव तिवारी की मौत गुरुवार (7 जुलाई) को हुई थी। उनकी बॉडी द्वारका सेक्टर-19 में बने चित्रकूट धाम अपार्टमेंट में उनके घर के बाथरूम के अंदर मिली थी। उनका पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि यह मामला आत्महत्या का है।

Read Also:  जानिए कौन थे गौरव तिवारी और क्यों करते थे भूतों का पीछा

बाथरूम से मिला था दुपट्टा: गौरव के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। सिर्फ उनके गले पर निशान था। बाथरूम की छानबीन के दौरान पुलिस को वहां से एक दुपट्टा मिला था। पुलिस का कहना है कि गौरव ने दुपट्टे को अपने गले में बांधकर दूसरा सिरा कपड़े टांगने वाली कुंडी पर लगाकर अपनी गर्दन को झटका दिया था। आवाज को सुनकर ही उनके परिवार के लोगों को गौरव की मौत का पता लगा था।

Read Also:  भारत के फेमस Paranormal investigator गौरव तिवारी की रहस्यमयी मौत, भूतों की करते थे खोज

गौरव के माता-पिता और पत्नी ने पुलिस के सामने तो किसी आत्मा पर या किसी इंसान पर शक जाहिर नहीं किया है। हालांकि, गौरव ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से कहा था कि कोई निगेटिव पावर उन्हें परेशान कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। उसी के आधार पर आगे जांच की जाएगी।